[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाया हैं.
![Champions Trophy: शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाना जल्दबाजी… सेलेक्टर्स के फैसले पर किसने उठाए सवाल Champions Trophy: शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाना जल्दबाजी… सेलेक्टर्स के फैसले पर किसने उठाए सवाल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Shubman-Gill-AP-2025-01-8c9f64230cc3340b86f371d1b0399009.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फ़रवरी से हो रही हैं. यह पहली बार होगा कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है. इस टूर्नामेंट की टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया हैं. उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि भारतीय टीम का उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया जाए. लेकिन अजित अगरकर और रोहित शर्मा की पसंद गिल थे.
शुभमन गिल के उप-कप्तान बनाए जाने पर सोशल मीडिया में अलग अलग राय लोग दे रहे हैं. कुछ इस फैसले को सही कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को ही होना चाहिए था. अब गिल के उप-कप्तान बनाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी हैं. उन्होंने कहा कि अभी ऐसा करने की जरूरत नहीं थी.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘भारत रोहित-यशस्वी के साथ बतौर ओपनर जा सकती थी क्योंकि टीम को ऐसे खिलाड़ियों को उतारने की जरूरत हैं जो फॉर्म में हैं. साथ ही टॉप ऑर्डर में दाएं-बाएं का संयोजन भी इससे आता हैं. इससे विरोधी गेंदबाज़ों को परेशानी होती हैं.’
भज्जी ने आगे कहा कि शुभमन गिल उप-कप्तान है और वह पारी की शुरुआत करेंगे. आप यह नहीं कह सकते कि यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे और विराट कोहली नंबर 4 पर. अगर ऐसा होता है, तो श्रेयस अय्यर कहां खेलेंगे. यहां पेच है, लेकिन यशस्वी को खेलना चाहिए था. जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में होता है, तो उसे खेलना चाहिए.
हरभजन ने कहा कि चयनकर्ताओं का फैसला इस बात का संकेत है कि गिल निकट भविष्य में वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं. लगता है कि उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें उप-कप्तान के रूप में चुना है. हो सकता है कि अगले छह-आठ महीनों में जब भी बदलाव होगा, गिल को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. वैसे गिल को ये जिम्मेदारी देने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी तक का इंतजार किया जा सकता था और फिर उन्हें उप-कप्तान बनाना चाहिए था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 21:49 IST
[ad_2]
Source link