[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही मुश्किल टेस्ट क्रिकेट के कुछ महीनों के बाद ही वनडे सीरीज में उतरना है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसे टीम इंडिया की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत अपनी तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ 6 से 12 फरवरी के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा फैसला कर सकते है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. इसका कारण यह है कि टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इस स्टार तेज गेंदबाज को आराम देना चाहता है.
बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बीसीसीआई सतर्क
पिछले कुछ हफ्तों में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चर्चा हो रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस स्टार गेंदबाज ने गजब का प्रदर्शन किया है. सीरीज के दौरान बुमराह पर काफी दबाव रहा है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकने पड़े हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में जसप्रीत बुमराह 30 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं. मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि उनको ज्यादा गेंदबाजी कराई गई है. उनके वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत है.
रोहित ने कहा, “सच कहूं तो बुमराह को ज्यादा गेंदबाजी कराने का जोखिम है. उन्होंने बहुत सारे ओवर फेंके हैं. हर टेस्ट मैच में हम सभी गेंदबाजों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हैं. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी इतनी अच्छी फॉर्म में है, तो आप उस फॉर्म का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं और यही हम बुमराह के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं.”
Tags: Champions Trophy, India Vs England, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 07:41 IST
[ad_2]
Source link