Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Chhaava Movie Public Review In Hindi: छावा फिल्म वेलेंटाइन (14 फरवरी) के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसके पहले शो के लिए ही दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोग इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार कर रहे थ…और पढ़ें

X

Chhaava Movie Review: फिल्म ‘छावा’ का शानदार ‘वेलकम’, फिल्म देख लोगों ने लगाई ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ की ललकार

ऐतिहासिक घटनाओं पर निर्मित मूवी है छावा.

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला.
  • विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अभिनय की तारीफ.
  • ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म को 5/5 स्टार मिले.

Chhaava Movie Review: 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) को देशभर की बड़ी स्क्रीन पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने शानदार एंट्री मारी. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, और रिलीज के पहले ही दिन हाउसफुल शो ने इस उत्साह को साबित कर दिया.

‘छावा’ को दर्शकों का जोरदार स्वागत
फिल्म को दर्शकों से बिल्कुल वैसा ही रिस्पॉन्स मिला, जैसा निर्माता उम्मीद कर रहे थे. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दमदार नजर आए, वहीं रश्मिका मंदाना भी अपने अभिनय से प्रभावित करती हैं. राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में पहले दिन शो हाउसफुल रहे, जो दर्शाता है कि लोग इस ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए कितने उत्साहित थे.

दर्शकों के रिव्यू
भोपाल के सिनेमाघर से बाहर आ रहे एक दर्शक ने कहा, “बहुत ही शानदार फिल्म है, महाराष्ट्र की शान है यह मूवी.” उन्होंने इसे 5 में से 5 स्टार दिए.

“अक्षय खन्ना का परफॉर्मेंस दमदार, लेकिन अंत में फिल्म खिंच गई”
दर्शक राजेंद्र पाल सिंह ने फिल्म को शानदार एक्टिंग और बेहतरीन निर्देशन वाला बताया. विशेष रूप से अक्षय खन्ना के औरंगजेब के रोल की तारीफ की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि “फिल्म के आखिरी हिस्से को जबरदस्ती लंबा किया गया है, जिससे यह उबाऊ लगने लगी.” उन्होंने इसे 4/5 स्टार दिए.

“इतिहास को सही तरीके से दिखाने की जरूरत”
एक महिला दर्शक ने फिल्म देखने के बाद कहा, “हमें औरंगजेब की नहीं, बल्कि असली इतिहास की पढ़ाई करनी चाहिए. यह फिल्म इस विषय पर एक मजबूत संदेश देती है.” उन्होंने ‘छावा’ को 5/5 स्टार दिए.

देखें या नहीं?
अगर आप ऐतिहासिक फिल्मों और दमदार परफॉर्मेंस के फैन हैं, तो ‘छावा’ मिस नहीं करनी चाहिए. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, एक्शन और इमोशनल दृश्यों ने इसे खास बना दिया है. हालांकि, आखिरी हिस्से में कुछ दर्शकों को फिल्म थोड़ी खिंची हुई लग सकती है.

homeentertainment

फिल्म ‘छावा’ का शानदार ‘वेलकम’, फिल्म देख लोगों ने कहा ‘जय भवानी, जय शिवाजी’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment