Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Chhaava Public Response: बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और पहले ही दिन इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में है…और पढ़ें

X

Chhaava Movie Review: स्वराज अभी खत्म नहीं हुआ है, स्वराज जिंदा है…छावा के डायलॉग की थिएटर में गूंज!

Movie

हाइलाइट्स

  • ‘छावा’ फिल्म को पहले दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
  • विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अदाकारी सराही गई.
  • फिल्म में भव्य युद्ध दृश्य और शानदार एक्शन सीक्वेंस है.

आकाश कुमार, जमशेदपुर: साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई और पहले ही दिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं, और उनकी दमदार अदाकारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

दर्शकों को खूब भा रही ‘छावा’
फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. जब लोकल 18 की टीम ने दर्शकों से प्रतिक्रिया ली, तो हर किसी ने इसकी तारीफ की.

फिल्म देखकर निकले ऋषि ने कहा कि इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म यही है. इससे पहले मैंने ‘स्काई फोर्स’ देखी थी, लेकिन ‘छावा’ का जो रोमांच है, वह कहीं ज्यादा है.”

वहीं, स्मृति ने कहा, “विक्की कौशल की बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी इतनी जबरदस्त है कि ऐसा लगा जैसे हम इतिहास के उसी दौर में पहुंच गए हों. पूरी फिल्म के दौरान अहसास ही नहीं हुआ कि हम सिनेमा हॉल में बैठे हैं.”

श्वेत ने फिल्म की निष्पक्षता को सराहा. उन्होंने कहा, “‘छावा’ को बहुत संतुलित तरीके से बनाया गया है. इसमें किसी भी पक्ष को ज्यादा ऊंचा या नीचा नहीं दिखाया गया है, जिससे यह और भी प्रभावशाली लगती है.”

फिल्म में क्या है खास?
फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और उनके संघर्षों की कहानी पर आधारित है. निर्देशक ने इसे भव्य और ऐतिहासिक रूप से सटीक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

साक्षी  ने कहा, “फिल्म में जो संवाद है—‘स्वराज अभी खत्म नहीं हुआ है, स्वराज जिंदा है’—वह पूरे थिएटर में गूंज उठा. यह डायलॉग फिल्म की आत्मा को दर्शाता है और सभी को प्रेरित करता है.”

रघुनाथ ने फिल्म के सस्पेंस की तारीफ करते हुए कहा, “पूरी फिल्म रोमांच से भरी हुई है. यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि अगले सीन में क्या होगा. विक्की कौशल ने ऐसा दमदार अभिनय किया कि वे सचमुच संभाजी महाराज जैसे लगे.”

एक्शन और ग्रैंड विजुअल्स ने जीता दिल

फिल्म में भव्य युद्ध दृश्य और शानदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं.

फिल्म देखने के बाद सौरव ने कहा, “शुरुआत में लगा कि फिल्म थोड़ी धीमी है, लेकिन इंटरवल के बाद जैसे ही एक्शन शुरू हुआ, वैसे ही फिल्म ने जबरदस्त मोड़ ले लिया. विक्की कौशल ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरी फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा दिया.”

बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की उम्मीद

‘छावा’ की भव्यता और दमदार कहानी को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मान रहे हैं. पहले ही दिन सिनेमाघरों में हाउसफुल शो और टिकट की भारी डिमांड देखी जा रही है.

फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने किया है, और इसे रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. शानदार बैकग्राउंड स्कोर, भव्य सेट डिज़ाइन और विजुअल इफेक्ट्स ने इसे ऐतिहासिक फिल्मों की श्रेणी में एक खास स्थान दिलाया है.

homeentertainment

स्वराज अभी खत्म नहीं हुआ जिंदा है…छावा के डायलॉग की थिएटर में गूंज!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment