[ad_1]
Last Updated:
Chhapra Vegetable Market: छपरा के पटेरा बाजार में रोज करोड़ों की सब्जियां बिकती हैं. यहां किसान सस्ती कीमत पर सब्जियां बेचते हैं, जिससे व्यापारियों को मुनाफा होता है.

छपरा ही नहीं दूसरे जिला का भी व्यापारी करते हैं यहां से खरीदारी
हाइलाइट्स
- पटेरा बाजार में रोज करोड़ों की सब्जियां बिकती हैं.
- किसान सस्ती कीमत पर सब्जियां बेचते हैं.
- व्यापारियों को मुनाफा, किसानों को नुकसान हो रहा है.
छपरा. छपरा के ग्रामीण क्षेत्र में एक ऐसा बाजार है, जहां प्रतिदिन करोड़ों रुपये की सब्जियों की खरीद-बिक्री होती है. यहां जिले के कोने-कोने से व्यापारी सब्जियां खरीदने पहुंचते हैं. बता दें कि जिले के नगरा प्रखंड के अंतर्गत पटेरा बाजार में लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में हर सुबह सब्जियों की मंडी लगती है. यहां आसपास के किसान बड़े पैमाने पर सब्जियां बेचने के लिए आते हैं.
किसान यहां सब्जियां लाने का मुख्य कारण यह है कि बाजार उनके खेतों के काफी करीब है. बाजार की नजदीकी के कारण सब्जियां लाने में सुविधा होती है. यही वजह है कि यहां सुबह के समय हरी सब्जियों की मंडी बड़े पैमाने पर नजर आती है.
सस्ती कीमत में मिलती है सब्जी
लोकल 18 के सुरेश सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में किसान बड़े पैमाने पर नकदी फसलों की खेती करते हैं. बाजार के नजदीक होने के कारण उन्हें सब्जियां लाकर बेचने में आसानी होती है. उन्होंने बताया कि छपरा शहर के लोग भी यहां ताजी हरी सब्जियां खरीदने आते हैं. इतना ही नहीं, जिले के अन्य बाजारों के व्यापारी भी यहां से सब्जियां खरीदकर अपने बाजारों में बेचने के लिए ले जाते हैं. सुरेश सिंह ने कहा कि किसान यहां सब्जियां बेचते हैं, जिसके कारण व्यापारियों को सस्ते दामों पर सब्जियां मिल जाती हैं. फिर वे उन्हें अपने बाजारों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोसी जिलों जैसे हाजीपुर और पटना से भी लोग यहां हरी सब्जियां खरीदने आते हैं.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. सब्जियां उगाने में जितना खर्च आता है, उतना भी वसूल करना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है. इस वजह से किसान काफी चिंतित हैं.
Chapra,Saran,Bihar
March 12, 2025, 14:43 IST
[ad_2]
Source link