Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mission Shakti Abhiyan Chitrakoot : चित्रकूट जिले में आज अजब-गजब नजारा देखने को मिला. आम दिनों में कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में आई जनता को बड़े अधिकारी बैठते हुए दिखते थे, आज के दिन उनकी कुर्सियों पर कोई और दिखा.

चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले में आज अजब-गजब नजारा देखने को मिला. जहां आम दिनों में कलेक्ट्रेट और पुलिस दफ्तरों में आई जनता को बड़े अधिकारी बैठते हुए दिखते थे, आज के दिन उन कुर्सियों पर स्कूल की छात्राएं बैठी मिलीं. यूपी सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एक दिन के लिए बेटियों को जिले की प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा रश्मि सिंह को एक दिन का जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया, जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 10वीं की छात्रा अंशु ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) की कुर्सी संभाली. जिलाधिकारी बनीं रश्मि सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात कर शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए.

SDM मऊ को दिए निर्देश

डीएम बनी रश्मि ने बताया कि आज मैंने एक जमीन विवाद का मामला देखा, जिसके समाधान के लिए एसडीएम मऊ को जांच के निर्देश दिए हैं. यह अनुभव मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि पढ़ाई के दौरान ही डीएम की कुर्सी पर बैठने का मौका मिलेगा और जनता को न्याय दिलवाने के लिए सीधे अधिकारी को फोन पर निर्देश दूंगी.

आगे चलकर बनूंगी एसपी

एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी अंशु ने पुलिस कार्यालय में जनता की फरियाद सुनी. उन्होंने थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए दो मामलों को थाना समाधान दिवस में देखने को कहा है. छात्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बनना मेरा सपना है. आज का अनुभव मुझे इस लक्ष्य की ओर और मेहनत करने की प्रेरणा देगा. मैंने आज जितनी भी शिकायते सुनीं, उनको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारियों से उचित न्याय दिलवाने की बात कही.

क्या होगा इससे

पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि यह पहल बेटियों को न केवल सम्मान देती है बल्कि उनके भीतर प्रशासनिक सेवा में आने का उत्साह भी जगाती है. सरकार का मिशन शक्ति अभियान 5.0 महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है. इसके तहत प्रदेशभर में बालिकाओं को प्रशासनिक भूमिकाओं में मौका देकर उन्हें समाज में नेतृत्व का अनुभव कराया जा रहा है.

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

क्यों एक दिन के लिए ‘बदले’ गए डीएम-एसपी? उनकी कुर्सी में बैठा मिला कोई और

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment