[ad_1]
Last Updated:
Lucknow News: CM योगी आदित्यनाथ की मॉनिटरिंग के बाद यूपी ने 24 घंटे में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा. यूपी पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजने वाला पहला राज्य बना. पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार…और पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ. (File Photo)
हाइलाइट्स
- यूपी ने 24 घंटे में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा.
- CM योगी आदित्यनाथ ने खुद मॉनिटरिंग की.
- यूपी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाला पहला राज्य बना.
लखनऊ. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया था. केंद्र सरकार के इस फरमान पर एक्शन लेते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. नतीजा यह रहा कि उत्तर प्रदेश शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों वापस भेजने वाला पहला राज्य बन गया है. 24 घंटे के अंदर यूपी से चुन-चुनकर सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पाकिस्तानी नागरिकों की उनके देश वापसी को सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ पुलिस की टीम भी भेजी गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बॉर्डर पार कर चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है, जिसे बुधवार को उसके वतन भेज दिया जाएगा.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसी पाकिस्तानी नागरिक पर लगातार नजर बनाये रखा. 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकाें के वतन वापसी के लिए अभियान चलाया गया. पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है. गौरतलब है कि केंद्र के गृहमंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए हैं, जिसके तहत सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. इसकी डेडलाइन 27 अप्रैल थी.
[ad_2]
Source link