Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Cricket Academy: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इन दिनों अपने गांव पहुंचे हैं. स्थानीय युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और खेल की अच्छी समझ देने के लिए क्रिकेट अकेडमी खोलने जा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए जिले के डीए…और पढ़ें

X

Cricket Academy: गोपालगंज को मिला गेंदबाज मुकेश का तोहफा, क्रिकेट अकेडमी के लिए मांगी जमीन, जिले में तैयार होंगे स्टार खिलाड़ी

इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार

हाइलाइट्स

  • गोपालगंज में खुलेगा हाईटेक क्रिकेट एकेडमी
  • क्रिकेटर मुकेश कुमार ने की पहल
  • 2 एकड़ जमीन में बनेगा नया स्टेडियम

गोपालगंज. गोपालगंज जिले में हाईटेक क्रिकेट एकेडमी खुलेगा. यहां पर नया क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा. इसके लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने इसको लेकर पहल की है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इन दिनों अपने गांव पहुंचे हैं. गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के काकरकुंड गांव में स्थित अपने पैतृक आवास पर छुट्टी का समय बिता रहे हैं. इसी बीच इस क्रिकेटर ने जिले के युवाओं के लिए कई नए प्रयास शुरू किए हैं.

बीते मंगलवार को मुकेश कुमार अपने प्राथमिक स्कूल में गए, जहां उनका स्वागत किया गया. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से आयोजित क्रिकेट कार्यशाला में युवाओं को टिप्स दिया गया. अब शहर के मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

क्रिकेट एकेडमी के लिए मांगी जमीन 
इसी बीच मुकेश कुमार गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच से मिलकर उन्होने क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन मांगी है. खेल स्टेडियम बनाने के लिए भी मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज की युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, इन्हें बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है. वह यहां की युवाओं के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.

2 एकड़ जमीन में खुलेगा एकेडमी, आएंगे नेशनल स्पेशलिस्ट
क्रिकेटर मुकेश कुमार ने गोपालगंज में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए जिला प्रशासन से दो एकड़ के करीब जमीन मांगी है, जहां क्रिकेट एकेडमी खोली जा सके. साथ ही उन्होंने स्टेडियम बनाने के लिए मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनाने में कई तरह के विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है, इसके लिए नेशनल स्तर के विशेषज्ञ को गोपालगंज भेजेंगे.

 मुकेश की प्रैक्टिक्स देखने पहुंच रहे लोग
शहर के मिंज स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार जब प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं, तो क्रिकेटर को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और फैंस भी पहुंच जा रहें हैं. इससे सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

 आइपीएल में आठ करोड़ में हुई थी मुकेश की नीलामी 
क्रिकेटर मुकेश कुमार को आइपीएल के 18वें सीजन की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ रुपये  में खरीदा है. मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे. इसके पहले 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने ही मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा था.

homecricket

गोपालगंज में खुलेगा क्रिकेट अकेडमी, बनेगा नया स्टेडियम, जानें और क्या है प्लान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment