[ad_1]
अलवर. अलवर जिले के खैरथल कस्बे में 6 महीने में कई बड़ी चोरी का खुलासा नहीं होने पर अब शहर के व्यापारी पुलिस से खफा नजर आ रहे हैं. शहर में ज्वैलर्स के साथ हुई लूट के मामले को लेकर खैरथल के व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार महासंघ कार्यालय पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में बैठक की. व्यापारियों ने कहा अगर 7 दिन में पुलिस द्वार ज्वेलर्स के साथ हुई लूटपाट की घटना का खुलासा नहीं किया तो 3 जनवरी से अनिश्चितकालीन बाजार बंद रखा जाएगा.
अब तक नहीं चला लुटेरों का पता
व्यापार महासंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया की 12 दिसंबर को खैरथल रेलवे स्टेशन के पास अलवर निवासी नवीन गुप्ता से बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात में बदमाश लाखों रुपए की ज्वेेलरी और नगदी लूटकर भाग गए थे. बैठक में व्यापारियों ने बताया कि घटनाक्रम को हुए करीब 15 दिन से अधिक हो चुके है, लेकिन पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.
व्यापारियों में बना हुआ है गुस्सा
लूट की यह घटना बीच बाजार में हुई. इसको लेकर व्यापारियों में गुस्सा बना हुआ है. उन्होंने बताया कि विगत 5-6 माह में खैरथल थाना क्षेत्र में चोरी, स्नेचिंग, लूट सहित आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. जब बाजार के व्यापारी ही बीच बाजार में सुरक्षित नहीं रहेंगे तो यहां कैसे कोई भी अपना व्यापार कर पाएगा.
मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं व्यापारी
खैरथल शहर के व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी भयमुक्त माहौल प्रदान करने की होती है. लेकिन स्थानीय स्तर पर ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. बार-बार लूट की घटना का शिकार होने से व्यापारी मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. व्यापारियों ने पुलिस से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और लूट के वारदात की सघन जांच की मांग की.
Tags: Alwar News, Crime News, Jewelers looted, Local18, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 21:14 IST
[ad_2]
Source link