Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 103 रन बनाए. यह चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स की न्यूनतम स्कोर है. महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन पहली बार कप्तानी करने उतरे थे लेकिन वो भी टीम को जीत की पटरी पर…और पढ़ें

CSK vs KKR Highlights: सीएसके की लगातार 5वीं हार, केकेआर की बड़ी जीत

केकेआर ने तीसरी जीत दर्ज की.

हाइलाइट्स

  • केकेआर की छह मैचों में यह तीसरी जीत है
  • चेन्नई की छह मैचों में पांचवीं हार है
  • धोनी की कप्तानी में भी सीएसके की किस्मत नहीं बदली

नई दिल्ली.  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत नहीं मिली.  लगभग दो साल बाद कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले धोनी की सीएसके को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराकर इस आईपीएल में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. जबकि सीएसके की 6 मैचों में यह पांचवी हार है. धोनी की सीएसके आईपीएल इतिहास में पहली बार चेपॉक में 103 रन पर ढेर हुई. यह सीएसके का अपने घर में सबसे न्यूनतम स्कोर है.  कैप्टन कूल धोनी इस मैच में फ्लॉप रहे. उन्होंने 4 गेंदों पर एक रन बनाए. सीएसके के 4 बल्लेबाज सिर्फ दहाई का आंकड़ा छू सके.

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 59 गेंद बाकी रहते 8 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने केकेआर को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. डी कॉक 16 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए.  सुनील नारायण ने 18 गेंदों पर  44 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अजिंंक्य रहाणे ने 20 रन बनाए.  जबकि रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.

मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम को झटका, धाकड़ विदेशी खिलाड़ी ने पीएसएल से लिया नाम वापस

11 साल साथ खेला… फिर भी नहीं जीत पाया कैप्टन कूल का विश्वास? एमएस धोनी बोले- यहां है गद्दार

इससे पहले केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने सीएसके के बल्लेबाज 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन ही बना सके. यह सीएसके का अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर सबसे कम स्कोर है. आईपीएल में भी यह सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर है. यह इस सीजन में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है. केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उसके अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले.

सीएसके के लिए शुरू से ही कुछ भी सही नहीं रहा. पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके और एक छक्का ही लग सका. शिवम दूबे ने 29 गेंद में नाबाद 31 रन बनकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि विजय शंकर ने 29 रन बनाए. इनके अलावा सीएसके के केवल दो अन्य बल्लेबाजों ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के बचे हुए मैचों से बाहर होने के बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 16वें ओवर में आउट होने से पहले चार गेंद में केवल एक रन बना सके.

सीएसके की पावरप्ले की समस्या जारी रही जिसमें उसने दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए. यह इस सत्र में छह ओवरों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है. छठे ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर शंकर के लगातार दो चौकों से 13 रन बन गए, वर्ना यह और भी कम हो सकता था. मोईन अली ने चौथे ओवर में डेवोन कॉनवे (12) को आउट किया जबकि राणा ने पांचवें ओवर में रचिन रविंद्र (04) का विकेट लिया जिससे सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 16 रन था. अगर नारायण ने पांचवें ओवर में मिड-ऑफ पर शंकर का कैच नहीं छोड़ा होता तो पावरप्ले में घरेलू टीम तीन विकेट खो चुकी होती.

शंकर आखिर 10वें ओवर में मोईन की गेंद पर आउट हो गए। 10 ओवर बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन था. केकेआर ने सीएसके पर शिकंजा कस दिया जब 11वें ओवर में उसका चौथा विकेट गिरा. संघर्ष कर रहे राहुल त्रिपाठी को नारायण ने क्लीन बोल्ड कर दिया, उन्होंने 22 गेंद में 16 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन को रविंद्र जडेजा और धोनी से पहले उतारा गया. पर भारत के महान स्पिनर सात गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए. सीएसके की स्थिति तब पूरी तरह से खराब हो गई जब जडेजा (शून्य) 14वें ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए और नारायण का दूसरा शिकार बने. अब घरेलू टीम का स्कोर छह विकेट पर 71 रन था. दीपक हुड्डा (0) भी अगले ओवर में शून्य पर आउट हो गए.

सुनील नारायण की गेंद पर धोनी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए जिसके बाद दर्शकों ने चुप्पी साध ली. धोनी ने रिव्यू लिया, थर्ड अंपायर ने कई बार देखा लेकिन आखिरकार उन्हें आउट करार दिया और सीएसके का स्कोर आठ विकेट पर 75 रन हो गया. धोनी के आउट होने के बाद चार से ज्यादा ओवर बचे थे और दूबे की बदौलत सीएसके ने 100 रन का आंकड़ा पार किया.

homecricket

CSK vs KKR Highlights: सीएसके की लगातार 5वीं हार, केकेआर की बड़ी जीत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment