[ad_1]
Last Updated:
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (RR vs CSK) राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शानदार जीत दर्ज की. सीएसके को 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे . धोनी और जडेजा क्रीज पर थे लेकिन वो मैच नहीं जिता सके. राजस्थान के लिए वानिंदु हसर…और पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत.
हाइलाइट्स
- राजस्थान ने CSK को 6 रन से हराया.
- धोनी और जडेजा मैच नहीं जिता सके.
- नीतिश राणा ने RR के लिए 81 रन बनाए.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (RR vs CSK) राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शानदार जीत दर्ज की. सीएसके के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो नीतिश राणा के शानदार 81 रन की पारी की बदौलत उन्होंने 182 रन बनाए. सीएसके इस स्कोर को चेज करते हुए 176 रन ही बना सकी.
रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया. इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की. नीतिश राणा ने 36 गेंद में 81 रन बनाये. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (37) ने दो चौके और दो छक्के लगाये लेकिन उनकी पारी में लय का अभाव दिखा.
पति खूंखार गेंदबाज, वाइफ ऑस्ट्रेलिया की सोशल वर्कर, उम्र में 17 साल का अंतर, खूबसूरत है ये जोड़ी
राजस्थान ने बनाए 182 रन बनाए
रॉयल्स आखिरी पांच ओवर में 37 रन ही बना सके. अंत में शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 19 रन ठोके और चेन्नई के खिलाफ 182 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के लिये बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं श्रीलंका के मथीषा पथिराना ने डैथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट चटकाये. खलील अहमद ने 38 रन देकर दो विकेट लिये.
गायकवाड़ ने ठोकी फिफ्टी
अब चेज करने की बारी चेन्नई सुपर किंग्स की आई. सीएसके ने ओवर में जीत हासिल कर ली. ओपनिंग करने आए रचिन रवींद्र पहले ही ओवर में कीपर के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी 19 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 63 रन की पारी खेली जो सीएसके के लिए कारगर साबित हुई. शिवम दुबे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 18 रन बनाकर रियान पराग के हाथों कैच आउट हो गए.
6 गेंदों में चाहिए थे 20 रन
चेन्नई सुपर किंग्स एक समय लग रहा था कि यह मैच जीत जाएगी. अंत के ओवर में सीएसके को 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे. गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी. लेकिन धोनी और जडेजा मैच नहीं जिता सके. पहली गेंद पर धोनी ने शानदार छक्का लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो गए. बचे हुए 4 गेंदों में सीएसके 16 रन ही बना सकी और वह ये मैच हार गई. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने शानदार 4 विकेट झटके.
[ad_2]
Source link