[ad_1]
Last Updated:
Bollywood Cult Movie : करीब तीन माह पहले जुलाई 2025 में रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म की कहानी, गीत-संगीत सबकुछ लाजवाब था. सैयारा फिल्म से ही मिलती-जुलती कहानी पर 22 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसके गाने सुपरहिट रहे थे. फिल्म की कहानी, गाने मूवी में काम कर रहे लीड एक्टर की फीलिंग्स से जुड़े हुए थे. बॉलीवुड सुपरस्टार ने टूटे हुए दिल से फिल्म की, अपने किरदार को जीवंत कर दिया. यह फिल्म आज कल्ट मूवी मानी जाती है.

साल 2003 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. यह एक ट्रैजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में म्यूजिक हिमेश रेशमिया का था. फिल्म के गीत समीर अंजान ने लिखे थे. फिल्म की कहानी-गाने सबकुछ सलमान की पर्सनल लाइफ से जुड़े थे. फिल्म का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था. स्क्रीनप्ले जैनेंद्र जैन ने लिखा था. फिल्म की कहानी बाला ने लिखी थी. यह कहानी लेखक बाला के दोस्त की सच्ची जिंदगी पर बेस्ड थी. 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ कमाए थे. यह एक औसत फिल्म साबित हुई थी लेकिन आज यह कल्ट मूवी मानी जाती है. एक खास वर्ग इस फिल्म में अपना अक्स ढूंढता है.

दरअसल, साल 2002 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी दौरान सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ आई थी. इस फिल्म में असल जिंदगी का दर्द सलमान के अभिनय में झलकता था. गाना सुनते ही टूटकर सलमान खान रो पड़ते थे. वो मन ही मन चाहते थे कि ये गीत ऐश्वर्या राय तक पहुंच जाए. शायद इसी दर्द ने ‘तेरे नाम’ को बनाया.

गीतकार समीर अंजान ने ‘तेरे नाम’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग को लिखे जाने का बहुत ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. समीर ने कहा, ‘फिल्म का टाइटल सॉन्ग सलमान खान को ध्यान में रखकर नहीं लिखवाया गया था. उनको जो लिखवाया गया था, उनकी निजी जिंदगी की जो कहानी थी, उसे लिखवाया गया था. उनका जो ब्रेकअप ऐश्वर्या राय से हुआ था, उसी पर गाना बेस्ड था. सलमान खान हिमेश रेशमिया को बुलाते थे. वो पहले खुद गाना गाते थे, और रोते थे, फिर शॉट देते थे. वो बोलते थे – पहले मुझे गाना तुम सुनाओ. ‘क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती…’ सलमान को लगा कि ये गाना वहां तक पहुंचना चाहिए. ये मेरा दर्द है. ‘

समीर अंजान ने बताया था, ‘कोई भी एक्टर यह फिल्म करने को तैयार नहीं था. बहुत ही अलग किस्म का रोल था. आमिर ने दो साल का समय मांगा था. अनिल कपूर के पास फिल्म गई. पिक्चर का क्लाइमैक्स डिप्रेसिंग था. एक आदमी पागल हो गया लेकिन लड़की नहीं मिली. क्लाइमैक्स बदलने की लंबी लड़ाई हुई. भाग्य से यह फिल्म सलमान के पास पहुंची. उस समय उनकी मानसिक स्थिति कुछ वैसी ही थी. ऐश्वर्या राय से उनका ब्रेकअप हुआ था. जैसे ही कहानी उनके पास गई तो उन्हें लगा कि ये मेरी लव स्टोरी है तो मैं ये फिल्म जरूर करूंगा. सलमान के लिए बहुत चैलेजिंग रोल था. उनके ट्रैक से हटकर रोल था.’

समीर ने आगे कहा, ‘कुछ गाने ऐसे होते हैं जो लिखे नहीं जाते, वो लोगों के डायलॉग बनते हैं. किसी ने मुझे फोन पर कहा कि ‘तुमसे मिलना बातें करना, अच्छा लगता है. तो मुझसे ये जुमला किसी ने फोन पर बोला था. वो तो बोलकर चले गए लेकिन मैंने सोचा कि मुझे मेरा मुखड़ा मिल गया. सलमान खान आज सुपरस्टार हो गए हैं लेकिन शुरुआत तो हम लोगों ने साथ में की थी. सलमान खान के पिता से भी मेरे बहुत अच्छे संबंध थे. उनके परिवार में आना-जाना लगा रहता था. हमसे तो उसने कभी भी एटिट्यूड जैसी बात नहीं रही. हमारे सामने तो हमेशा अच्छे से पेश आए.’

तेरे नाम फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 24.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक औसत फिल्म साबित हुई थी. फिल्म जब टीवी पर आई तो यह सुपरहिट रही. फिल्म की अहमियत समय के साथ बढ़ी. लोगों ने सलमान खान की एक्टिंग की तारीफ की. फिल्म की कहानी की चर्चा हुई. आज यह एक कल्ट फिल्म मानी जाती है.

फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आई एक्ट्रेस भूमिका चावला की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी. यह मूवी 1999 में आई तमिल फिल्म सेतु का रीमेक थी. कहानी तमिल फिल्म सिनेमा के मशहूर निर्देशक-प्रोड्यूसर बाला ने लिखी थी. कहानी बाला के एक दोस्त की सच्ची घटना पर आधारित थी जो प्यार में पड़कर अपना दिमागी संतुलन खो बैठा था. फिल्म ने 7 आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. भूमिका चावला रातोंरात स्टार बन गई थीं.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीकयां बढ़ी थीं. दो साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया. 2002 आते-आते दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप ने मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. ऐश्वर्या राय ने सलमान पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप भी लगाया था. सलमान खान के भाई सोहेल खान ने एक इंटरव्यू दोनों के ब्रेकअप की वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि सलमान बहुत दुखी और इन सिक्योर महसूस करते थे. इसकी वजह यह थी कि ऐश्वर्या ने कभी भी उनके रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था. हालांकि खान परिवार के लोग ऐश्वर्या को अपने परिवार की तरह मानते थे.
[ad_2]
Source link