[ad_1]
नई दिल्ली : 2025 में रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, ‘डाकू महाराज’, का इंतजार हर कोई कर रहा है. नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) स्टारर यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बॉबी कोली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक्शन और रोमांच का शानदार मेल है. हाल ही में इस फिल्म का एक गाना आया था और अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
‘डाकू महाराज’ के ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे द्वारा कहानी सुनाने से होती है, जिसमें ‘डाकू महाराज’ को मासूमों का रक्षक बताया गया है. नंदमुरी बालकृष्ण की दमदार एंट्री सीन फैंस का दिल जीत लेता है. इसके बाद कहानी वर्तमान में बदल जाती है, जहां एनबीके को एक बच्ची के ‘नाना’ के रूप में दिखाया गया है. एनबीके का फिल्म में डबल रोल है, जिसे लेकर सस्पेंस ने दर्शकों की बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है. एनबीके ने अपने रोल में कम लेकिन शानदार डायलॉग से जबरदस्त असर डाला है. इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं और यह उनकी 2025 की पहली फिल्म होगी.
‘दबिदी दबिदी’ गाने ने मचाई हलचल
हाल में फिल्म का गाना ‘दबिदी दबिदी’, रिलीज हुआ था, जिसमें एनबीके और उर्वशी रौतेला नजर आए हैं और वे खूब चर्चा में है. गाने की कोरियोग्राफी ने कुछ लोगों को हैरान कर दिया, वहीं कुछ लोगों ने इसे ट्रोल भी किया. एक यूजर ने कहा, ‘आखिर कौन इस तरह की अजीब कोरियोग्राफी सोचता है?’ वहीं दूसरे ने लिखा, ’80 के दशक में भी ऐसी हरकतें नहीं होती थीं.’ एक ने कहा- ‘ब्लॉकबस्टर’, एक अन्य ने कहा- ‘संक्रांति ब्लॉकबस्टर’
बॉबी देओल भी फिल्म में आएंगे नजर
फिल्म में एनबीके के अलावा, बॉबी देओल मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे. इसके अलावा, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी और शारदा श्रीनाथ भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का म्यूजिक एस थमन ने तैयार किया है, जो पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है.
क्या ‘डाकू महाराज’ बनाएगी नए रिकॉर्ड?
‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर और गाने ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी और संक्रांति का सबसे बड़ा तोहफा साबित होगी.
Tags: Bobby Deol, Entertainment, Urvashi Rautela
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 12:23 IST
[ad_2]
Source link