[ad_1]
Dandiya night shopping: नवरात्रि (Navratri 2024) के दौरान गुजरात में डांडिया और गरबा खेलने का रिवाज है. ये डांस दिल्ली-एनसीआर में भी काफी पॉपुलर हो गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए लोग कई दिनों से तैयारियां करते हैं और बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसका उत्साह देखने को मिलता है और लोग इस दिन की शॉपिंग पहले से ही कर लेते हैं. लेकिन अगर आप अभी तक डांडिया नाइट और गरबा डांस के लिए लहंगे, चाली, दुपट्टा या जूतियां आदि नहीं खरीदी हैं तो जनपथ मार्केट का रुख करें. यहां का गुजराती लेन (Gujarati lane) इन गुजराती पारंपरिक ड्रेस के लिए फेमस है और यहां आप ट्रेंडी फेस्टिव वियर खरीद सकते हैं. यह मार्केट आपको बजट के अंदर शानदार शॉपिंग का मौका देता है, जिससे आप हर गरबा नाइट में सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी.
गुजराती मार्केट कब पहुचें
वैसे तो ये छोटा सा मार्केट सुबह 11 बजे खुल चुका होता है, लेकिन अगर आप वेरायटी देखना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप 12 से 4 बजे तक यहां पहुंच जाएं. बताएं कि वीकेंड पर यहां भारी भीड़ रहती है और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.
कैसे पहुंचें
ये जगह जनपथ और तिब्बती मार्केट के बीच मौजूद है. यहां आप मेट्रो से भी बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां का सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन है जनपथ मार्केट. जबकि आप राजीव चौक पर भी अगर उतर जाएं तो पैदल यहां तक आसानी से आ सकते हैं. इसके अलावा आप कैब, ऑटो से भी यहां पहुंच सकते हैं.
क्या है खास
यहां आप बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते हैं और आपको सस्ते में अच्छे कपड़े मिल सकते हैं. यहां पर आपको कोई पक्के दुकान नहीं मिलेंगे, जबकि आप स्ट्रीट वेंडर से ही इन पारंपरिक से लेकर ट्रेंडी आउटफिट की खरीददारी कर लेंगे. यहां शॉपिंग करने के बाद आप जनपथ मार्केट और कनॉट प्लेस भी घूम सकते हैं. यहां खाने पीने की काफी फेमस जगहें भी हैं.
इसे भी पढ़ें:Noida Durga Puja 2024: कोलकाता-दिल्ली ही नहीं, नोएडा के इन इलाकों की दुर्गापूजा भी है खास, पंडाल देखने आप भी पहुंचें
किन बातों का रखें ख्याल
फेस्टिवल सीजन में यहां बहुत अधिक भीड़ होती है जिस वजह से वीकेंड पर पहुंचने से बचें. इसके अलावा यहां बार्गेनिंग काफी अधिक होती है. इसलिए सही कीमत पाने के लिए मोलभाव करना पड़ सकता है. हड़बड़ी में न जाएं, ऐसा करने पर आपको सही आउटफिट ढूंढने में परेशानी आ सकती है.
Tags: Connaught place, Delhi, Lifestyle, Navratri Celebration, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 12:13 IST
[ad_2]
Source link