Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi Capitals इस सीजन अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलेगी. फ्रैंचाइजी अपने नए कप्तान अक्षर पटेल के साथ पहली बार टूर्नामेंट जीतने उतरेगी.

DC को होली के दिन मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपी IPL 2025 की जिम्मेदारी

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल

हाइलाइट्स

  • दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया नया कप्तान
  • ऋषभ पंत के पंजाब किंग्स जाने के बाद से खाली थी जगह
  • 24 मार्च को दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ पहला मैच

नई दिल्ली: आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बना ही दिया. लंबे समय से इसकी चर्चा चल रही थी. मगर आधिकारिक ऐलान बाकी था. अक्षर पटेल 2019 से फ्रैंचाइजी के साथ जुड़े हैं. पिछले नवंबर में मेगा ऑक्शन से पहले अक्षर को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.

कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं
अक्षर पटेल के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्हें इस साल जनवरी में भारतीय टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था. 31 वर्षीय अक्षर ने सभी प्रारूपों में 23 मैच में अपनी राज्य टीम गुजरात का नेतृत्व किया है. हाल ही में 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कप्तानी की थी. अक्षर ने पिछले साल एक आईपीएल मैच में दिल्ली की कप्तानी की थी, जब ऋषभ पंत स्लो ओवर रेट के चलते बैन झेल रहे थे. ये एक ऐसा मुकाबला था, जिसे दिल्ली को हर हाल में जीतना जरूरी था. मगर आरसीबी से हारकर टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई थी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment