Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Train News: चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित डीडीयू मंडल के दुर्गावती एवं कर्मनाशा स्टेशनों पर हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाले दून एक्सप्रेस का ठहराव 6 अक्टूबर से निर्धारित किया गया है.

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित डीडीयू मंडल के दुर्गावती एवं कर्मनाशा स्टेशनों पर हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाले दून एक्सप्रेस का ठहराव 6 अक्टूबर से निर्धारित किया गया है. कोरोना काल के बाद इस ट्रेन के ठहराव को बंद कर दिया गया था, इसको लेकर यात्रियों की लंबे समय से मांग थी, जिसको देखते हुए रेल मंत्रालय ने ठहराव का निर्णय लिया है. इसका फायदा चंदौली जिले से सट्टे बिहार बॉर्डर के लोगों को भी मिलेगा.

6 अक्टूबर से शुरू होगा ठहराव 
यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेल के पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत कर्मनाशा एवं दुर्गावती स्टेशनों पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन स्टेशनों पर यह ठहराव 6 अक्टूबर से शुरू होंगे, जब 5 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली ट्रेन इन स्टेशनों पर पहुंचेगी.

यात्रा से पहले देख ले समय सारणी 
ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दुर्गावती स्टेशन पर सुबह 07:31 बजे पहुंचेगी और 07:33 बजे प्रस्थान करेगी. इसी ट्रेन का कर्मनाशा स्टेशन पर आगमन 07:38 बजे होगा और यह 07:40 बजे रवाना होगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस कर्मनाशा स्टेशन पर शाम 17:45 बजे पहुंचेगी और 17:47 बजे रवाना होगी, जबकि दुर्गावती स्टेशन पर शाम 17:52 बजे पहुंचेगी और 17:54 बजे प्रस्थान करेगी.

यहां के लोगों को मिलेगा फायदा
इन नए ठहरावों के कारण ट्रेन संख्या 13010 का भभुआ रोड स्टेशन पर ठहराव समय भी संशोधित किया गया है. अब यह ट्रेन भभुआ रोड पर शाम 17:58 बजे पहुंचेगी और 18:00 बजे रवाना होगी. दून एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना काल के पहले इन स्टेशनों पर होता रहा है. कर्मनाशा स्टेशन चंदौली जिले के बिहार बॉर्डर से सटा हुआ है, जिसका फायदा चंदौली और बिहार बॉर्डर के लोगों को मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

DDU मंडल के इन 2 स्टेशनों पर दून एक्सप्रेस का होगा ठहराव,यात्रियों को राहत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment