Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dehradun news in hindi : ये पार्क देहरादून में पर्यटकों का पसंदीदा जगह बन गया है. बीते रविवार को यहांं हजारों टूरिस्ट पहुंचे. यहां के हरे भरे छायादार पेड़ और ठंडा पानी मन मोह लेते हैं.

Dehradun News : जहां सदियों से झरनों और वॉटरफॉल का दबदबा, अब सभी को पीछे छोड़ रही ये जगह, ठसाठस भरे टूरिस्ट

देहरादून में कई झरने और वॉटरफॉल हैं लेकिन पर्यटकों को एक वॉटर पार्क इतना पसंद आ रहा है कि एक ही दिन में यहां हजारों लोग पहुंच रहे हैं. लच्छीवाला नेचर पार्क में बीते रविवार को 6 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंच गए.

Lachhiwala Nature Park

यहां हरे भरे छायादार पेड़, ठंडा-ठंडा पानी, जिसका पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैं. इस परिसर में म्यूजियम भी है जिसमें आप उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कई उत्पादों को देख सकते हैं. ऐतिहासिक दस्तावेज भी यहां मिलेंगे.

Lachhiwala Nature Park

इस म्यूजियम में बीते दिन 1192 पर्यटकों नेविजिट किया. इससे वन विभाग को एक ही दिन में 5.13 लाख रुपये का राजस्व मिला.

Lachhiwala Nature Park

उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी जगह की तलाश करते हैं. लच्छीवाला नेचर पार्क जंगलों के बीच में है, जिस कारण यह पर्यटकों को काफी पसंद आ रहा है. पहले गर्मियों के दिनों में ही लोग इस जगह पहुंचते थे, लेकिन अब सुविधाएं बढ़ने के कारण पूरे साल टूरिस्ट पहुंचते हैं. यहां धरती सुंदर हरियाली साड़ी पहने नजर आती है. बहता हुआ पानी इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है.

Lachhiwala Nature Park

यहां एक Medicinal plant Garden भी है, जिसमें औषधीय पौधों की जानकारी मिलेगी. बटरफ्लाई गार्डन भी है जिसमें रंग-बिरंगी तितलियां फूलों पर मंडराती हैं. इस नेचर पार्क में एक म्यूजियम भी है, जिसमें ब्रिटिशकाल से लेकर उत्तराखंड की पहाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.

Lachhiwala Nature Park

यहां उत्तराखंड के पहाड़ी परिधान, अनाज, बर्तन, उपकरण, वाद्य यंत्र और पारंपरिक चित्रकला भी देखने को मिलेगी. शाम के समय म्यूजिकल फाउंटेन शो का आनंद ले सकते हैं.

Lachhiwala Nature Park

लच्छीवाला नेचर पार्क की एंट्री फीस 60 रुपये प्रति व्यक्ति है. चिल्ड्रन पार्क के लिए 30 रुपये और बोटिंग के लिए 40 रुपये प्रति व्यक्ति देना पड़ता है.

homelifestyle

जहां सदियों से झरनों और वॉटरफॉल का दबदबा, अब सभी को पीछे छोड़ रही ये जगह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment