[ad_1]
Last Updated:
Kl Rahul Kevin Pietersen: दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने अपने मेंटॉर को ही सबके सामने लपेटे में लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा.

केएल राहुल ने मेंटॉर को लपेटे में लिया.
हाइलाइट्स
- केएल राहुल ने मेंटॉर केविन पीटरसन को ट्रोल किया.
- पीटरसन आईपीएल के बीच मालदीव्स घूमने गए थे.
- दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को टीम के मेंटर केविन पीटरसन को ट्रोल करते हुए देखे गए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आईपीएल 2025 के दौरान मालदीव में पारिवारिक यात्रा पर चले गए थे. बीच सीजन में केविन का मालदीव्स जाना शायद राहुल को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने मेंटॉर को ही लपेटे में लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पीटरसन को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शुभमन गिल केविन पीटरसन से मिलने के लिए जाते हैं. इस दौरान वह कहते हैं काफी समय बाद. इसका जवाब देते हुए पीटरसन कहते हैं, हां मेंटॉर का क्या पता? मेंटॉर क्या होता है.. इसका जवाब देते हुए केएल राहुल कहते है, मेंटॉर वो होता है जो आईपीएल के बीच मालदीव्स घूमने जाए.”
‘उसके जैसा बल्लेबाज टीम में होना चाहिए…’ RCB को हराने के बाद किसके लिए बोले श्रेयस अय्यर?
Thanks KL, now we know what a mentor does 😂 pic.twitter.com/JXWSVJBfQS
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 19, 2025
[ad_2]
Source link