[ad_1]
Last Updated:
Trailer out: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें दमदार एक्शन, रोमांचक स्टंट्स और शानदार सिनेमैटोग्राफी देखने को मिल रही है. पूजा हेगड़े, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे कलाकार फिल्म को और खास बनाने वाले हैं.रोशन एंड्रयूज…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शाहिद की ‘देवा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज.
- एक्शन से भरपूर फिल्म में पूजा हेगड़े भी.
- 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज.
नई दिल्ली : शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ का ट्रेलर, फैंस की मांग की वजह से तय हुए समय से पहले रिलीज कर दिया गया है. पहले जारी किए गए टीजर और गानों ने लोगों का उत्साह बढ़ा दिया था और अब ट्रेलर ने इन फैंस की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है. ट्रेलर में शाहिद कपूर ‘देव अंबरे’ के रोल में पूरी तरह से छाए हुए नजर आ रहे हैं. उनके शानदार एक्शन और खतरनाक स्टंट्स देखने लायक हैं. फाइट सीक्वेंस, और दमदार डायलॉग्स से भरपूर, ‘देवा’ ने एक्शन फिल्मों का लेवल बढ़ा दिया है.
फिल्म में पूजा हेगड़े शाहिद के साथ मेन रोल निभा रही हैं. वह अपने रोल में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो कहानी को और रोमांचक बनाने वाले हैं.
शानदार सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक
‘देवा’ सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर ही नहीं, बल्कि विजुअली शानदार एक्सपीरियेंस भी है. फिल्म में बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी ने एक्शन सीन्स और इमोशनल मोमेंट को खूबसूरती से पेश किया है. साथ ही, दिल धड़काने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक ने ट्रेलर के रोमांच को दोगुना कर दिया है.
कब होगी फिल्म रिलीज?
इस फिल्म को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है और इसे जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ये धमाकेदार फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘देवा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियेंस है जो एक्शन और इमोशन्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर आया है. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये फिल्म आपके लिए एक यादगार सफर लेकर आ रही है.
सोशल मीडिया पर छाया ‘देवा’ का टीजर
हाल ही में फिल्म ‘देवा’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. 5 जनवरी 2025 को मेकर्स द्वारा जारी इस टीजर में शाहिद कपूर अपने दमदार और इंटेंस लुक में नजर आए. शाहिद के शानदार डांस ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया.
फिल्म का एनर्जेटिक गाना ‘भसड़ मचा’ भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया. इसके कैची बीट्स और शाहिद की परफॉर्मेंस ने गाने को वायरल सेंसेशन बना दिया.
Mumbai,Maharashtra
January 17, 2025, 16:20 IST
[ad_2]
Source link