[ad_1]
Last Updated:
Dil Pe Chalai Churiya Song: ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को समर सिंह और खुशबू तिवारी ने मिलकर गाया है. गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है.

हाइलाइट्स
- ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ.
- समर सिंह और खुशबू तिवारी ने गाने को दी आवाज.
- यूट्यूब पर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ को 2.4 मिलियन व्यूज मिले.
नई दिल्ली. सिंगर सोनू निगम का गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ इन दिनों धमाल मचा रहा है. हाल ही में इस गाने पर राजू नाम के शख्स का वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया और फिर उसके बाद सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बन गया. वैसे यह गाना लगभग 30 साल पुराना है, जो एक बार फिर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया. इस बीच ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का भोजपुरी वर्जन भी आ गया है. यहां पर देखिए वीडियो…
‘दिल पे चलाई छुरियां’ के भोजपुरी वर्जन को समर सिंह और खुशबू तिवारी ने आवाज दी है. वीडियो सॉन्ग में रोमांस देखकर दिल पिघल जाएगा. इस गाने के लिरिक्स विक्की विशाल ने लिखे हैं और म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. गाने को कोरियोग्राफ अनुज मौर्य ने किया है. रिलीज होते ही ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का भोजपुरी वर्जन यूट्यूब पर छा गया है. इसे गाने को अब तक 2.4 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
[ad_2]
Source link