[ad_1]
जयपुर. दीपावली के फेस्टिवल सीजन में जयपुर के बाजारों को भव्य रूप से सजाया गया है. बाजारों के अलावा जयपुर के प्रसिद्ध मॉल्स में, जहां सबसे अधिक भीड़ होती है, इस सीजन में विशेष सजावट की गई है. जयपुर के 15 से अधिक मॉल्स में इस बार दिवाली की खास सजावट है, और हर मॉल की अपनी अलग थीम है. इस बार, जयपुर के बड़े और प्रसिद्ध मॉल्स में शानदार लाइटिंग के साथ दिवाली स्पेशल सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं, जहां लोग खरीदारी और घूमने के साथ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं.
जयपुर के सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल्स में वर्ल्ड ट्रेड पार्क सबसे लोकप्रिय है. यहां पास में स्थित GT मार्केट, जो शॉपिंग के लिए मशहूर है, उसे भी दिवाली पर खास तरह से सजाया गया है.
बेस्ड डेकोरेशन थीम पर सजे हैं ये मॉल्स
वैसे तो दीपावली पर जयपुर की सभी इमारतों और बाजारों को विशेष रूप से सजाया गया है, लेकिन इस बार मॉल्स को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. वर्ल्ड ट्रेड पार्क में 10 फीट बड़ा कमल का सेल्फी पॉइंट तैयार किया गया है, जबकि साउथ ब्लॉक को पटाखों और दीयों के डिजाइन से सजाया गया है. रात के समय मॉल जगमग लाइटों से रौशन दिखाई देगा. पिंक स्क्वायर मॉल में भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र का विशाल सजावटी स्वरूप है, जहां लोग फोटो ले सकते हैं. मालवीय नगर स्थित एमजीएफ मॉल में मां लक्ष्मी का प्रतीक कमल और एमआई रोड के सरावगी मेंशन में रंगीन फूलों से सजावट की गई है.
हर मॉल के बाहर बने हैं ‘हैप्पी दिवाली’ गेट
जयपुर के लगभग सभी मॉल्स में बेहतरीन सजावट की गई है. हर मॉल के प्रवेश द्वार पर एक बड़ा ‘हैप्पी दिवाली’ गेट बनाया गया है, जो लोगों का स्वागत करता है. मालवीय नगर के होराइजन टावर को गोल्डन लाइट से सजाया गया है, जो दूर से दिखाई देता है. मॉल्स की दीवारों को आरजीबी और एलईडी लाइट्स से सजाया गया है, और वैशाली नगर स्थित मॉल ऑफ जयपुर के एंट्रेंस पर ‘आई लव जयपुर’ और ‘आई लव मॉल ऑफ जयपुर’ एलईडी लाइट से लिखा गया है. रात के समय सभी मॉल्स में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए विशेष लाइटिंग सजावट की गई है.
Tags: Diwali, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 17:27 IST
[ad_2]
Source link