Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Diwali 2024: मिठाई के जगह इस चीज की बढ़ गई है मार्केट में डिमांड, दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक को दे रहे लोग

कानपुर: दीपावली का त्योहार आते ही बाजारों में रौनक दिखाई देने लगती है. मिठाइयों से लेकर गिफ्ट आइटम की दुकानों में भीड़ नजर आने लगती है. लोग त्योहार के मौके पर अपने प्रियजनों को मिठाई भेंट कर खुशियां बांटते हैं. हालांकि, अब जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे गिफ्ट देने के तरीकों में भी बदलाव आ रहा है. अब लोग मिठाई की जगह तरह-तरह के लग्जरी गिफ्ट आइटम जैसे ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स के गिफ्ट पैक भेंट करने लगे हैं. इसी कारण अब त्यौहार के दौरान मिठाइयों की तुलना में गिफ्ट आइटम की मांग अधिक हो गई है.

गिफ्ट आइटम की अधिक डिमांड
जहां पहले दीपावली के त्योहार पर मिठाई दुकानों को हफ्तों पहले से ऑर्डर मिल जाते थे, वहीं अब गिफ्ट पैक ने मिठाइयों की जगह ले ली है. बड़ी फैक्ट्रियां और कंपनियां भी अब अपने कर्मचारियों के लिए मिठाइयों के बजाय गिफ्ट पैक ऑर्डर कर रही हैं.

आम लोग भी अब गिफ्ट पैक को ही पसंद कर रहे हैं. बड़ी संख्या में मिठाई दुकानदारों ने भी गिफ्ट आइटम को अपनी दुकानों में शामिल कर लिया है, क्योंकि मिठाइयों से ज्यादा गिफ्ट आइटम की बिक्री हो रही है. गिफ्ट आइटम्स में ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट्स, विभिन्न प्रकार के स्नैक्स और चॉकलेट वाले गिफ्ट पैक शामिल हैं. ड्राई फ्रूट से बने गिफ्ट पैक भी काफी पसंद किए जा रहे हैं और इनकी अच्छी मांग है.

इसे भी पढ़ें – Beeswax Candle: दिवाली पर खरीदें यह खास कैंडल, विदेश तक है फेमस, सुंदर-सुंदर होते हैं डिजाइन

500 से ₹10,000 तक के हैं गिफ्ट आइटम
गिफ्ट आइटम की कीमत ₹500 से शुरू होती है, जिसमें आपको ड्राई फ्रूट्स से बने आइटम मिल सकते हैं. वहीं, ₹10,000 तक के गिफ्ट आइटम भी बाजार में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही चॉकलेट और स्नैक्स से बने छोटे गिफ्ट पैक भी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं, जो बच्चों को गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.

त्योहार के लिए विशेष मिठाइयां  
हालांकि, मिठाई कारोबारियों ने दीपावली के लिए विशेष मिठाइयों की भी तैयार की है. बाजार में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां मौजूद हैं. मिठाइयों की कीमत ₹500 से शुरू होती है और ₹2,500 तक है.

Tags: Diwali, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment