[ad_1]
Dream Girl 2 Movie Review: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गोविंदा, कमल हासन जैसे सितारों के बाद आयुष्मान उन एक्टरों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो अपनी पूरी फिल्म में एक फीमेल किरदार के साथ इतनी बखूबी नजर आए हैं. पहली फिल्म में जहां आयुष्मान ज्यादातर काम अपनी मखमली और दिल जीतने वाली आवाज से ही करते दिखे हैं, लेकिन इस बार ये पूजा अपनी अदाओं से ऐसा कमाल करती नजर आ रही है कि क्या कहें. हालांकि बढ़िया परफॉर्मेंस वाली फिल्म में अगर कहानी दमदार न हो तो उसका भी बंटाधार हो सकता है. निर्देशक राज शांडिल्स अपनी पहली ‘ड्रीमगर्ल’ में लोगों के अकेलेपन की कहानी को कॉमेडी के अंदाज में दिखा चुके हैं. लेकिन क्या ड्रीमगर्ल 2 भी लाफ्टर की जबरदस्त राइड साबिता होगी, आइए आपको बताती हूं.
क्या कहती है कहानी: ड्रीमगर्ल 2 की कहानी इस बार आगरा से शुरू होती है, जिसमें कर्म कुमार मथुरावाले (आयुष्मान खुराना) अपने पिता के साथ रहते हैं. ये दोनों बुरी तरह कर्जे में हैं, क्योंकि खूब लोन ले रखा है पर चुकाने का कोई जरिया नहीं है. कर्म जगराते में नाचता-गाता है और अब उसकी गर्लफ्रेंड है परी (अनन्या पांडे). परी खुद एक वकील है और कर्म को प्यार करती है, लेकिन परी के पापा कर्म को अपना दामाद बनाने के लिए एक घर, 10-12 लाख का बैंक बैलेंस जैसी और एक अच्छी नौकरी जैसी शर्त रखते हैं. अपने होने वाले ससुर की इसी शर्त को पूरा करने के लिए करम नौकरी की तलाश करता है लेकिन आखिरकार न चाहते हुए भी उसे लड़की बनकर पैसा कमाने का ही काम करना पड़ता है. करम का ये झूठ कब तक चलेगा और कैसे इस सब के बीच वो अपनी जिंदगी की उस लड़की को पा सकेंगे जिससे वो बेहद प्यार करते हैं. यही देखना होगा.
ड्रीमगर्ल 2 में कई सपोर्टिंग एक्टर आपको नजर आएंगे.
जो आप पढ़ना चाह रहे हैं, वो आपको मैं पहले ही बता दूं कि हां, ‘ड्रीमगर्ल 2’ उतनी ही मजेदार और दिलचस्प वन-लाइनर वाली है, जितनी पहले वाली थी. हो सकता है, कुछ-कुछ मौकों पर ये फिल्म आपको पहली वाली फिल्म से भी ज्यादा हंसाने वाली लग सकती है. लेकिन इस बार की कहानी में काफी झोल है. कहानी में सरप्राइज जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि पूजा की दीवानी पूरी दुनिया है, पहली फिल्म में भी और अब दूसरी फिल्म में भी. कुछ नया या अलग नहीं है. बार-बार ऐसा लगता है कि पूजा यानी आयुष्मान के अलावा पूरी कहानी में हर इंसान बेवकूफ है जिसे कुछ नहीं समझ में आता.
देसी कहानी में कहां से आईं अनन्या पांडे?
आयुष्मान जिस प्यार को पाने के लिए इतना कुछ कर रहा है, प्यार की वो इंटेंसिटी अनन्या के किरदार के साथ नजर ही नहीं आती. फिल्म में आयुष्मान को अनन्या से ज्यादा आप उनके पंजाबी दोस्त स्माइली यानी मंजोत सिंह के साथ देखेंगे. एक सीन में नौकरी की तलाश में परेशान अपने बॉयफ्रेंड को अनन्या अपनी बेहद बचकानी पेंटिंग बेचकर लाखों कमाने का आइडिया दे रही हैं और कर्म का दोस्त स्माइली इसका मजाक बनाता है. इस सीन में अनन्या एक ऐसी बेवकूफ लड़की की तरह लग रही हैं, जिसे ये तक समझ नहीं आ रहा कि उसका मजाक बनाया जा रहा है. दूसरी तरफ अनन्या को पेशे से वकील दिखाया गया है. पूरी फिल्म में अनन्या का किरदार सबसे ज्यादा Miss-Fit साबित हुई है. मुझे लगता है कि इसमें अनन्या से ज्यादा निर्देशक की गलती है क्योंकि ये किरदार आखिर है क्या आप समझ ही नहीं पाएंगे. न तो अनन्या को स्क्रीन स्पेस मिला है और न ही वो इस देसी कहानी में कहीं फिट हो रही हैं.
अनन्या पांडे इस बार आयुष्मान के साथ रोमांस करती नजर आई हैं.
आयुष्मान के लिए कर्म ही पूजा है…
ड्रीमगर्ल 2 की कहानी पूजा बने आयुष्मान की है और आयुष्मान ने एक बार फिर इस फिल्म से साबित कर दिया है कि अपने किरदार में उतरकर उसके साथ पूरा न्याय कैसे किया जाता है. फिल्म की शुरुआत में ही वो पूजा बनकर एक बार में डांस करते हैं. यकीन मानिए, एक लड़की की नजाकत, उसके डांसिंग मूव्ज जिस नफासत से आयुष्मान ने पूजा बनकर किए हैं, वो आपको हैरान कर देंगे.
विजय का राज और सीमा का अंदाज
पहली ही फिल्म के कई पुराने किरदार नए अंदाज में लाए गए हैं. राजपाल यादव और सीमा पाहवा इस बार की फिल्म में नई एंट्री हैं और क्या गजब की एंट्री ली है. दिलचस्प है कि कुछ फिल्मों में आयुष्मान की सास और एक फिल्म में उनकी मां बनने के बाद इस फिल्म में जुमानी के किरदार में सीमा आयुष्मान के साथ रोमांस करने की कोशिश करती नजर आएंगी. एक कलाकार के तौर पर ये उनके अभिनय की ही जीत है कि इन सभी किरदारों में वो बेहद कन्वेंसिंग लगी हैं.
कहानी का फर्स्ट हाफ काफी मजेदार और एंटरटेनिंग है. अनु कपूर और आयुष्मान के बीच के सीन तो बहुत ही मजेदार बन पड़े हैं. दूसरी फिल्म में भी कई सारे सपोर्टिंग एक्टरों की फौज और फिल्म में सभी ने चार चांद लगाए हैं. विजय राज, सीमा पाहवा और अनु कपूर इस फौज में भी अलग से चमकते नजर आए हैं. वहीं सेकंड हाफ में चीजें कुछ खिंचती सी लगती हैं. सबसे ज्यादा निराश मुझे क्लाइमैक्स ने किया है. पिछली फिल्म में भीड़ में भी अकेले पड़े लोगों को प्यार के लिए कोई चाहिए जैसा छुपा हुआ संदेश था, लेकिन इस फिल्म में करम उर्फ पूजा सभी को रिश्तों की अहमियत बताती है लेकिन ये उतनी असरदार नहीं साबित होती. साथ ही फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी हैं अनन्या पांडे जो आगरा के इस माहौल में कहीं भी फिट होती नजर नहीं आती हैं.
फिल्म में विजय, सीमा के वो पति बने हैं, जो उनसे तलाक लेने वाले हैं.
क्या है HIT: फिल्म की शानदार राइटिंग और जबरदस्त एक्टिंग इसे एक मजेदार एंटरटेनर बनाती है, जिसे आप दोस्तों और परिवार के साथ खूब इंजॉय करेंगे. कई मूमेंट ऐसे आएंगे जब आप जमकर हंसेंगे. इसके अलावा बढ़िया एक्टिंग आपको कहीं भी इस कहानी में बोरियत महसूस नहीं होने देगी.
क्या हुआ MISS: फिल्म में इस बार आपको कन्फ्यूजन थोड़ा ज्यादा लग सकता है. साथ ही क्लाइमैक्स में आपको वो दम नहीं नजर आएगा, जो कहानी में अबतक की लाफ्टर राइट को समेट सके. साथ ही अनन्या इस माहौल में बिलकुल फिट साबित नहीं हुई हैं.
आयुष्मान और अनन्या की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है.
Dream Girl 2 आयुष्मान खुराना और फिल्म में मौजूद कई सारे सपोर्टिंग एक्टरों की फिल्म है, जिसने हंसाने का पूरा जिम्मा अपने सिर उठाया है. फिल्म के डायलॉग आपको खूब हंसाएंगे, लेकिन हो सकता है कहानी में कई चीजें आपको दिक्कत वाली लगें. ड्रीम गर्ल 2 एक थिएटर वाली फिल्म है, जिसे आपको अपने दोस्तों, परिवार के साथ सिनेमाघर में ही इंजॉय कर सकते हैं. मेरी तरफ से इस फिल्म को 2.5 स्टार.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
मीत ब्रदर्स, तनिष्क बाग्ची/5 |
Tags: Ananya Panday, Ayushmann Khurrana
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 13:38 IST
[ad_2]
Source link