Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mohammed Siraj net worth: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा. हालांकि इस दौरे पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे किए. तेलंगाना पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत सिराज ने बेहद कम समय…और पढ़ें

DSP सिराज की कितनी है नेटवर्थ, क्रिकेट और विज्ञापनों से कर रहे ताबड़तोड़ कमाई

मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट के अहम सदस्य हैं. उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद तेलंगाना पुलिस में उन्हें डीएसपी बनाया गया. सिराज की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है. सिराज की नेटवर्थ करीब 55 करोड़ है. वह क्रिकेट के इतर एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. उनका बचपन मुश्किलों से भरा रहा है.उनके पिता ऑटो चालक थे. सिराज को वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाने में सिराज के पिता का अहम रोल रहा है. 30 वर्षीय सिराज हर मैच के साथ निखरते चले गए. वह टीम इंडिया में खुद को पेस अटैक डिपार्टमेंट में मेन स्ट्राइक बॉलर के रूप में अपनी जगह पक्की की.

वेबसाइट सीए नॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की साल 2024 में नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर थी. यानी भारतीय करेंसी में यह लगभग 55 करोड़ है. 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे सिराज की मंथली इनकम करीब 60 लाख से ज्यादा है जबकि साल की उनकी कमाई लगभग 8 करोड़ के आसपास है. सिराज के पिता का देहांत हो चुका है. उनकी मां पहले दूसरे के घरों में काम करती थीं.बहुत कम समय में सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली. वह जल्द ही उस मुकाम पर पहुंच गए जहां पहुंचने के लिए दिग्गजों को वर्षों लग जाते हैं.

तलाकशुदा ‘गब्बर’ की कितनी है नेट वर्थ? इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई, दिल्ली में है करोड़ों का घर

Champions Trophy 2025 के मैचों की सबसे सस्ती-महंगी टिकट कितने रुपये की है? कीमत जानकर दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा

मोहम्मद सिराज आईपीएल से कमा रहे हैं करोड़ों
आईपीएल में मोहम्मद सिराज को पहला कॉन्ट्रेक्ट 2017 में मिला था. तब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. वर्तमान में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं, जहां उन्हें आरसीबी साल के 7 करोड़ रुपये दे रही है. 2018 से सिराज अभी तक आरसीबी टीम के साथ हैं.सिराज को आरसीबी ने 2019, 2020 और 2022 में रिटेन किया था. वेबसाइट के मुताबिक सिराज की कुल संपत्ति 2019 में 3 मिलियन थी जो बढ़कर 2020 में 3.5 मिलियन हो गई. 2021 में सिराज की नेटवर्थ बढ़कर 4 मिलियन पहुंच गई. साल 2022 में सिराज 5 मिलियन के मालिक बन गए.सिराज की साल 2023 में नेट वर्थ 6 मिलियन पर पहुंच गई. मौजूदा समय में सिराज की नेटवर्थ लगभग सात मिलियन है.

बीसीसीआई से 3 करोड़ की सैलरी मिलती है
मोहम्मद सिराज बीसीसीआई के सेंट्रेल कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड बी कैटेगरी में शामिल है. इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को भारतीय बोर्ड से सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा हर टेस्ट मैच के लिए उनहें 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है. सिराज इस समय विज्ञापनों से मोटी कमाई कर रहे हैं. वह गेम्‍स 24X7 के फेंटेसी क्रिकेट प्‍लेटफॉर्म MY11 Circle के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरीज सेडान, मसिर्डीज बेंज, महिंद्रा थार और टोयोटा कोरोला शामिल हैं. 2021 में ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में सिराज के मैच जिताऊ प्रदर्शन से खुश होकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्‍हें महिंद्रा थार गिफ्ट की थी. साल 2021 में सिराज ने बीएमडब्‍ल्‍यू कार खरीदी थी. सिराज दिनों दिन अपने खेल में निखार लाते जा रहे हैं. साथ ही साथ कमाई में भी लगातार उपर की ओर बढ़ रहे हैं.

homecricket

DSP सिराज की कितनी है नेटवर्थ, क्रिकेट और विज्ञापनों से कर रहे ताबड़तोड़ कमाई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment