Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू को समन भेजा है. इन सुपरस्टार्स पर सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने का आरोप है.

ED ने अवैध सट्टेबाजी मामले में साउथ के 4 सुपरस्टार्स को भेजा समन, राणा दग्गुबाती से प्रकाश राज का नाम शामिल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए साउथ के चार चार सुपरस्टार्स को समन भेजा है. इसमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू को तलब किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दग्गुबाती (40) को 23 जुलाई को यहां अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रकाश राज (60) को 30 जुलाई को, देवरकोंडा (36) को छह अगस्त को और लक्ष्मी (47) को 13 अगस्त को तलब किया गया है.

ईडी सूत्रों के अनुसार, सभी हस्तियों पर ‘सेलिब्रिटी या प्रचार शुल्क’ की खातिर ‘जंगली रमी’, ‘जीतविन’, ‘लोटस365’ जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का समर्थन करने का शक है. इसी मामले में ईडी पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इन मंचों पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के माध्यम से अवैध रूप से करोड़ों रुपये की कमाई करने का आरोप है.

इन स्टार्स का क्या कहना था
सूत्रों ने कहा कि इन फेमस पर्सनैलिटी में से कुछ ने पहले यह कहा था कि उन्हें इन ऐप्स और उनके द्वारा पेश किए गए प्रोडक्शन की सटीक जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह दावा भी किया कि उन्होंने कभी भी किसी गलत कार्य या सट्टेबाज़ी जैसी अवैध गतिविधि के लिए इन मंचों से खुद को नहीं जोड़ा था.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

ED ने अवैध सट्टेबाजी मामले में साउथ के 4 सुपरस्टार्स को भेजा समन, ये हैं नाम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment