Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Eid Shopping 2025: ईद के त्यौहार पर लखीमपुर के खपरैला बाजार में भारी भीड़ है. रंग बिरंगे कपड़े, चूड़ियों और सेवई की मांग बढ़ी है. दुकानदारों के अनुसार महंगाई के बावजूद लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

X

Eid Shopping 2025: लखीमपुर में ईद पर बाजारों में लगी भारी भीड़

Eid Shopping 2025

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर में ईद पर बाजारों में भारी भीड़ है.
  • रंग बिरंगे कपड़े और चूड़ियों की मांग बढ़ी है.
  • महिलाओं के लिए नए डिज़ाइन के सलवार सूट आए हैं.

Eid Shopping 2025: ईद के त्यौहार को लेकर बाजारों में काफी हलचल है. लोग लगातार खरीदारी के लिए आ रहे हैं, जिससे दुकानों पर भारी भीड़ हो रही है. इस बार रंग बिरंगे कपड़े और चूड़ियों की मांग बढ़ गई है और सभी को ईद का इंतजार है. लखीमपुर जिले के खपरैला बाजार में लोग सुबह से देर रात तक खरीदारी कर रहे हैं. ईद पर नए कपड़े पहनने की परंपरा है, इसलिए लोग जमकर कपड़े खरीद रहे हैं. कोई रेडीमेड कपड़े ले रहा है तो कोई कुर्ता पजामा सिलवाने की तैयारी में है. दुकानदारों के अनुसार छोटे बच्चे भी त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. ईद की तैयारी के लिए सेवई की भी भारी खरीदारी हो रही है. इसके साथ ही इत्र और टोपी की भी कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है.

कपड़ा व्यापारी 
लोकल टीम ने दुकानदार मोहम्मद इमरान से बात की. उन्होंने बताया कि ईद का त्यौहार नजदीक है, इसलिए रेडीमेड कपड़ों की मांग अधिक है, खासकर बच्चों के बीच. इमरान ने कहा कि महंगाई का थोड़ा असर व्यापार पर पड़ा है, लेकिन कपड़ों की बिक्री हो रही है. इस बार महिलाओं के लिए नए डिज़ाइन के सलवार सूट आए हैं और महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं. हमारे यहां ₹500 से लेकर ₹5000 तक के सलवार सूट मिल जाते हैं. लोग अपनी जरूरत के अनुसार कपड़े खरीद रहे हैं.

चूड़ी व्यापारी
शानू खान ने बताया कि ईद के त्यौहार पर चूड़ियों की मांग बढ़ जाती है. इस बार वेलवेट चूड़ियों की सबसे ज्यादा मांग है, जो ₹100 में दो दर्जन मिल जाती हैं. ईद के त्यौहार पर महंगाई का असर देखा जा रहा है, लेकिन त्यौहार तो मनाया ही जाएगा. लखीमपुर शहर के जामा मस्जिद के पास ईद के लिए बाजार सज गई है. यहां कुर्ते, पजामे, सूट, टोपी, रुमाल और तरह-तरह के इत्र मिल रहे हैं. इसके अलावा खाने-पीने की दुकानों भी लग गई हैं.

homeuttar-pradesh

Eid Shopping 2025: लखीमपुर में ईद पर बाजारों में लगी भारी भीड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment