[ad_1]
मुंबई. कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया. ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सबसे विवादित लीडर बताया गया है. कंगना ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया. नए ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है. साथ ही इंदिरा गांधी की अनाउंसमेंट, “इंदिरा ही भारत है” को भी दिखाया गया है. ट्रेलर में पूरा फोकस उस समय की पॉलिटिकल ड्रामा पर किया गया है
‘इमरजेंसी’ के नए ट्रेलर में जयप्रकाश नारायण (अनुपम खेर) के उग्र विरोध से लेकर युवा अटल बिहारी वाजपेयी (श्रेयस तलपड़े) के स्पीच देने की प्रतिभा को दिखाया गया है. इनके अलावा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (मिलिंद सोमन), पुपुल जयकर (महिमा चौधरी) और जगजीवन राम (दिवंगत सतीश कौशिक) की भी झलक इस ट्रेलर में देखने को मिली है.
कंगना रनौत ने जताई खुशी
कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर को रिलीज करते हुए फिल्म के बारे में बात करते कहा, “चुनौतियों से भरे एक लंबे सफ़र के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी. यह कहानी सिर्फ़ एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं है; यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी बेहद रिलेवेंट हैं, जो इस सफ़र को मुश्किल और महत्वपूर्ण दोनों बनाते हैं.”
संविधान की महानता को दर्शाती है फिल्मः कंगना रनौत
कंगना रनौत ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक हफ़्ते पहले रिलीज़ होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान की महानता को दर्शाती है.” बता दें, फिल्म का विरोध होने के बाद जरनैल सिंह भिंडरावा और खालिस्तान से जुडे सीन को हटा दिया गया है. तीन महीने सीबीएफसी ने इसे रिलीज के लिए मंजूरी दी है. पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में हैं. कंगना ने ही फिल्म को डायरेक्ट किया है.
Tags: Indira Gandhi, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 12:41 IST
[ad_2]
Source link