[ad_1]
Last Updated:
तारा सुतारिया ने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी के 19 दिन बाद एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी रिंग के साथ ही ताउम्र निभाए जाने वाले साथ के बारे में एक …और पढ़ें

तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन ने उन्हें टाइम पास बताया था. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम tarasutaria)
हाइलाइट्स
- तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की.
- तारा ने खुद से प्यार और सम्मान का संदेश दिया.
- तारा ने करण जौहर की फिल्म से डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. तारा सुतारिया और आदर जैन ने करीबन 4 साल तक डेट किया था. लेकिन हाल ही में अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधते हुए एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें टाइम पास बता डाला. आदर जैन के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हुई. तारा सुतारिया ने भले ही उनके कमेंट पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए आदर को आड़े हाथों लिया था. अब आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी के 19 दिन बाद तारा सुतारिया ने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है.
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं. इस रिंग के साथ एक्ट्रेस ने लाइफटाइम प्रॉमिज के बारे में एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. वो अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘एक महिला के तौर पर मैं मानती हूं कि आपका सबसे बड़ा वादा औऱ हमेशा के लिए निभाने वाला वादा खुद से होता है. जीवन की सबसे बड़ी खुशी है कि इस दुनिया में आप अपने प्रति सच्चे रहो’.
[ad_2]
Source link