Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

EX हो गई पलक तिवारी? 2 बच्चों की मां के साथ नजर आए इब्राहिम अली खान, पब्लिक के सामने लगाया गले

नई दिल्ली. बॉलीवुड के स्टारकिड्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने डेब्यू को लेकर तो कभी अपनी लव वाइफ को लेकर. इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक हैं. फिल्मों में अपने डेब्यू से ज्यादा वो पलक तिवारी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले दिनों सुर्खियां थीं कि न्यू ईयर उन्होंने पलक तिवारी के साथ मनाया. साथ में दोनों को मुंबई एयपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया. लेकिन हाल ही में इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी के साथ नहीं बल्कि 23 साल की उस एक्ट्रेस के साथ नजर आए, जो 21 साल की उम्र में ही दो बच्चों की मम्मी बन गईं. दोनों को साथ में हस्ते मुस्कुराते देख, फैंस सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं.

इब्राहिम अली खान जल्द पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. खबरें हैं कि वह साल 2025 में बॉक्स ऑफिस को कई स्टारकिड्स को टफ कॉम्पिटिशन दे सकते हैं. सैफ अली खान के लाडले फिल्म ‘दिलेर’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में वह पुष्पा 2 का सेंसेशन गर्ल साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आए हैं, जिसके बाद से फैंस मान रहे हैं कि अब पलक इब्राहिम की एक्स हो गई हैं.

इब्राहिम-श्रीलीला ने दिए पोज, लगाया गले
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इब्राहिम अली खान साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा गया. दोनों हंसते हुए एक साथ बाहर निकले और पैप्स को पोज दिए. इब्राहिम ने न सिर्फ पोज दिए, बल्कि फिर उन्होंने ‘किसिक’ फेम श्रीलीला को बड़े प्यार से गले भी लगाया.

ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स में नजर आईं श्रीलीला
वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रीलीला और इब्राहिम एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से निहार रहे हैं. उनका ये वीडियो उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तरफ इशारा कर रही हैं. इस दौरान श्रीलीला को कैजुअल लुक में देखा गया. लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और रफ जीन्स पहने दिखाई दीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने पिंक स्लीपर्स, ईयररिंग्स औरम खुले बालों के साथ पूरा किया था. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

श्रीलीला की मां से भी मिले इब्राहिम
वहीं, इब्राहिम की बात करें तो वे डार्क ग्रीन शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने दिखे. अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया था. इस दौरान इब्राहिम श्रीलीला की मां से भी मिलते दिखे. श्रीलीला की मां ने उन्हें गले से लगाया और लाड़ जताया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment