[ad_1]
नई दिल्ली. अपनी उम्र को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अब अपनी बल्लेबाजी के दम पर तारीफ़ के पात्र बन रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया कि अपनी उम्र को लेकर वह किसी दबाव में नहीं है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 गेंदों में 34 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.1 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, तब उनकी उम्र 13 साल थी. 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने पिछले महीने राजस्थान टीम के साथ अपना 14वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि कुछ फैंस सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर भी सवाल उठाते हैं. वह अब आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए हैं.
[ad_2]
Source link