Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

FACT CHECK: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की सफलता के बाद से फैंस को ‘एनिमल 2’ का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इन दिनों एक्टर का एक पोस्टर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे ‘एनिमल पार्क’ का बताया जा रहा है. तो चलिए बत…और पढ़ें

Fact Check: आ गया ‘एनिमल 2’ का पोस्टर! दमदार लुक में दिखे रणबीर कपूर, बाजू पर टैटू, हाथ में चाकू का क्या है सच?

रणबीर कपूर का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • रणबीर कपूर का ‘एनिमल पार्क’ पोस्टर AI जेनरेटेड है.
  • फैंस को ‘एनिमल 2’ का बेसब्री से इंतजार है.
  • ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर का इंटेंस लुक पसंद किया गया.

नई दिल्ली. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला था. फिल्म की छप्परफाड़ कमाई के बाद से फैंस को एनमिल की सीक्वल फिल्म ‘एनिमल 2’ का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इन दिनों रणबीर कपूर का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है जिसे एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल 2’ का बताया जा रहा है. सुपरस्टार का ये पोस्टर ‘एनिमल पार्क’ के नाम से वायरल हो रहा है, तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में रणबीर कपूर एक मांस की दुकान में खड़े हैं और उनके हाथ में चाकू है. वह सीधे कैमरे की ओर देख रहे हैं. उन्होंने सफेद बनियान पहनी है, जिस पर खून के धब्बे हैं. रणबीर के हाथों पर टैटू भी देखे जा सकते हैं. पोस्टर पर लिखा है, ‘एनिमल पार्क: हंट या बी हंटेड’.

AI पोस्टर हुआ वायरल
दरअसल, रणबीर कपूर के एनिमल पार्क का ये पोस्टर एआई जेनरेटेड (AI) है, लेकिन इसमें एक्टर के इंटेंस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस फोटो की जमकर चर्चा हो रही है. बता दें, ‘एनिमल’ दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे. फिल्म एक आदमी और उसके पिता के साथ उसके मुश्किल रिश्तों पर बेस्ड है.

फिल्म में रणबीर कपूर को टॉक्सिक और ग्रे शेड में दिखाया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये एक्टर की चॉकलेटी बॉय और लवर वाली इमेज से बिलकुल उलट थी. हालांकि दर्शकों के एक सेक्शन ने संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म की कड़ी आलोचना भी की थी.

आमिर खान का भी वायरल हुआ था पोस्टर
मालूम हो, हाल ही में रणबीर कपूर की एनिमल पार्क से पहले आमिर खान का भी एक एआई जेनरेडेट पोस्टर वायरल हो रहा था. वायरल पोस्ट में आमिर खान, गुरु नानक देव के रूप में नजर आ रहे थे. इस पोस्ट के वायरल होते ही चारों तरफ आमिर की आलोचना होने लगी और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया.

Ranbir Kapoor Animal 2, Animal Park sequel, Ranbir Kapoor AI poster, Animal 2 AI generated poster, aamir khan fake poster, aamir khan ai poster, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणबीर कपूर की एआई पोस्टर, आमिर खान का एआई पोस्टर

आमिर खान का एआई पोस्टर

‘सिर्फ 700 की भीड़ में मैं नहीं गाऊंगी…’ मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने दिखाए नखरें, रैपर ने खोल दी पोल

आमिऱ की टीम ने दी थी सफाई
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद आमिर खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ कर दिया था कि ये पोस्टर एआई की मदद से बनाया गया था और एक्टर कभी ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिसकी वजह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.

homeentertainment

Fact Check: आ गया ‘एनिमल 2’ का पोस्टर! दमदार लुक में दिखे रणबीर कपूर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment