Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने एक कॉन्सर्ट में भड़काऊ बयान देकर कर्नाटक के लोगों को नाराज कर दिया है. सिंगर के खिलाफ कर्नाटक रक्षणा वेदिके की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई. सोनू निगम ने अब आरोपों पर चुप्पी तोड़…और पढ़ें

FIR होने के बाद विवाद पर भड़के सोनू निगम, VIDEO शेयर कर उधेड़ी बखिया

सोनू निगम की बढ़ी मुश्किलें

हाइलाइट्स

  • सोनू निगम पर भड़काऊ बयान देने का आरोप.
  • सोनू निगम ने वीडियो में दी सफाई.
  • कन्नड़ समुदाय के बीच नफरत फैलाने का आरोप.

नई दिल्ली: सोनू निगम पर आरोप है कि उन्होंने बेंगलुरु में एक निजी कॉन्सर्ट के बीच आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिया था. सिंगर के खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है. सोनू निगम पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, मानहानि और धार्मिक या भाषाई संवेदनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि सोनू निगम के कमेंट का मकसद कन्नड़ और अन्य भाषाई समूहों के बीच नफरत फैलाना था. सोनू निगम ने मामले पर अपना एक वीडियो करके सफाई दी है.

सिंगर सोनू निगम ने कहा कि सपोर्ट में नारे लगाने के तरीके होते हैं और फिर धमकी भरे लहजे में ‘कन्नड़’ चिल्लाना भी है. उन्होंने कहा कि इसे कहने के तरीके में अंतर होता है. दर्शकों में चार या पांच ‘गुंडे जैसे’ लोग थे. जब वे चिल्ला रहे थे, तो कई लोग उन्हें शांत होने के लिए कह रहे थे और लड़कियां भी उनसे परेशान न करने के लिए कह रही थीं.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment