Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Foreign Language Courses: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में 12वीं के बाद फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रूसी और चीनी भाषाओं में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्सेज बेहतरीन करियर और सैलरी के मौके देते…और पढ़ें

X

Foreign Language Courses: ग्लोबल जॉब्स की चाबी हैं ये विदेशी भाषाएं!

जानकारी देते AMU के प्रशिक्षण और नियुक्ति अधिकारी साद अहमद

हाइलाइट्स

  • AMU में 12वीं के बाद विदेशी भाषाओं में कोर्स उपलब्ध हैं.
  • फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रूसी और चीनी भाषाओं में डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं.
  • विदेशी भाषाओं में कोर्स करके बेहतरीन करियर और सैलरी के मौके मिलते हैं.

अलीगढ़: आज के डिजिटल दौर में विदेशी भाषाओं की नॉलेज सिर्फ एक स्किल नहीं, बल्कि शानदार करियर का दरवाज़ा है. अगर आपने 12वीं पास कर ली है और फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रूसी या चीनी जैसी भाषाओं में दिलचस्पी है, तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है. इन भाषाओं का कोर्स करके आप विदेशों में और इंटरनेशनल कंपनियों में अच्छी नौकरी पा सकते हैं, वो भी बेहतरीन सैलरी पैकेज के साथ.

12वीं के बाद शुरू कर सकते हैं पढ़ाई
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के प्रशिक्षण और नियुक्ति अधिकारी साद हमीद बताते हैं कि विदेशी भाषाओं में डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद करियर के जबरदस्त मौके मिलते हैं. AMU समेत देश की कई यूनिवर्सिटी और प्राइवेट कॉलेज फॉरेन लैंग्वेज के कोर्स कराते हैं. इन कोर्सेज को करने के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है.

एंट्रेंस देकर मिलता है दाखिला
बीए फॉरेन लैंग्वेज कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. ये कोर्स चार साल का होता है. इसके बाद एमए और पीएचडी तक की पढ़ाई भी की जा सकती है. AMU में फिलहाल पांच विदेशी भाषाओं के कोर्स उपलब्ध हैं- फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रूसी और चीनी. साद हमीद बताते हैं कि डिग्री के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है. फीस की बात करें तो AMU में पहले साल की फीस लगभग ₹10,000 है, जो अगले सालों में और कम हो जाती है.

जबरदस्त करियर स्कोप और सैलरी
साद हमीद का कहना है कि कोई भी स्टूडेंट अगर अपनी सामान्य पढ़ाई के साथ फॉरेन लैंग्वेज में डिग्री या डिप्लोमा कर लेता है तो उसे देश ही नहीं, विदेश में भी बेहतरीन नौकरी के मौके मिल सकते हैं. आज की ग्लोबल दुनिया में विदेशी भाषाओं की डिमांड हर सेक्टर में है, चाहे वो कॉरपोरेट हो, टूरिज्म, दूतावास, मीडिया या फिर एजुकेशन.
उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी नौकरी पाने के लिए आपकी इंग्लिश भी मजबूत होनी चाहिए, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लिश कम्युनिकेशन बहुत मायने रखता है.

homecareer

Foreign Language Courses: ग्लोबल जॉब्स की चाबी हैं ये विदेशी भाषाएं!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment