Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Tourist Spots: पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखने के कारण राजस्थान में प्रमुख घूमने वाली जगहों और वन विभाग के रिजर्व में नए नियमों में बदलाव कर टिकट का दाम कम कर दिया है. नए नियम के तहत 5 वर्ष तक के बच्चो…और पढ़ें

Free Tourism: फेेमिली ट्रिप पर राजस्थान घूमना हुआ आसान, बच्चों और दिव्यंगों को फ्री एंट्री, कम हुआ टिकट का दाम

प्रदेश में वन विभाग के पर्यटन स्थलों पर एंट्री टिकट सस्ता,

हाइलाइट्स

  • भारतीय पर्यटकों का टिकट 145 से घटाकर किया गया 30 रुपये
  • विदेशी पर्यटकों का टिकट 550 से घटाकर किया गया 75 रुपये
  • 5 वर्ष तक के बच्चों और दिव्यांगजन को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

उदयपुर. राजस्थान के वन विभाग ने प्रदेशभर के कंजर्वेशन रिजर्व और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एंट्री टिकट, कैमरा और वाहनों के किराए में बड़ी कटौती की है. इससे उदयपुर जिले के फूलों की घाटी, पुरोहितों का तालाब, मेवाड़ जैव विविधता पार्क और बड़ी पाल जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमना अब पहले से सस्ता हो गया है.

पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट
 वन विभाग ने भारतीय पर्यटकों का टिकट 145 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिया है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 550 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दिया गया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि टिकट दरें बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आ रही थी.

 दाम घटाने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
पिछले साल जून में वन विभाग ने टिकट दरों में बढ़ोतरी की थी, जिससे प्रदेशभर के पर्यटक स्थलों पर आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई थी. मेवाड़ जैव विविधता पार्क में पहले प्रतिदिन औसत 100 पर्यटक आते थे, लेकिन टिकट महंगे होने के कारण यह संख्या 10 तक सिमट गई. फूलों की घाटी में प्रतिदिन 200 से अधिक पर्यटक आते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 100 रह गई.

टिकट दरों में किए गए बदलाव
हालांकि, पुरोहितों का तालाब, जो एक प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन भी है, वहां पर्यटकों की संख्या पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. इसके चलते वन विभाग ने एंट्री टिकट में कटौती का प्रस्ताव जयपुर मुख्यालय भेजा, जिसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी. अब टिकट की दरों को फिर से पुरानी दरों के करीब कर दिया गया है.

बच्चों और विशेष योग्यजन को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
नए नियमों के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों और विशेष योग्यजन (दिव्यांगजन) को पर्यटन स्थलों पर नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा. हर दो साल में होगा टिकट दरों में 10% इजाफा वन विभाग ने यह भी घोषणा की है कि हर दो वर्ष में 1 अप्रैल को प्रवेश शुल्क और सरचार्ज में 10% तक की वृद्धि की जाएगी. सरचार्ज राशि का उपयोग वन क्षेत्र के विकास में होगा.

homelifestyle

टूरिस्टों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान घूमना हुआ अब और आसान, कम हुआ टिकट का दाम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment