Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी तनाव देने के लिए काफी है. ये इस तरह की परेशानी है कि यदि एकबार हावी हो गई तो जीवन बर्वाद भी हो सकता है. इससे निकलने के लिए लोग कई तरह के प्रयास करते हैं, लेकिन यदि आप सुबह-शाम हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो दिनभर का आधे से ज्यादा तनाव तो यूं ही दूर हो जाएगा. इसके अलावा माइंड और मूड भी फ्रेश रहेगा. इसीलिए हम आपके लिए लाते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सफर-

इन वायरस को पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया…और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

चिंटू और मिंटू बात करते हुए
चिंटू – यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू – फिर सुबह बीवी की खबर ली या नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी.

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
भोलू- मैम, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
भोलू- आपने इंसान समझा ही कहां. रोज तो मुर्गा बनाती हो..

एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
यही कि, लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं…

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए.
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…

कंजूर बाप- (बेटे से) मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने.
बेटा- (हैरान होकर) पर क्यों?
बाप- ताकि मेरा काला कोट तेरे काम आ जाए…

पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं.
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं.
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो.
भाभी- खोदकर देखा.
पड़ोसी बेहोश

गोलू : भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है?
भगवान : क्योंकि लड़कियां मैं बनाता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो,
तुम्हारी समस्या तो तुम ही झेलो​…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment