[ad_1]
Funny Jokes In Hindi: जोक्स लोगों की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलने का काम करते हैं. इससे माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बना रहता है. यह एक थेरेपी भी है, जिसे करने से मानसिक तनाव दूर होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. आपकी सेहत का ख्याल करते हुए ही हम आपके लिए लाते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने ये सफर-
टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,
इसमें तुम क्यों सफर कर रहे हो…?
यात्री- जी सर मेरे साथ ये है न.
टीसी- अरे, ये तो आम है.
यात्री- जी सर, ये लंगड़ा आम है…!
जज- आपकी कोई आखिरी इच्छा है?
मिंटू- जी जनाव! कि मेरी जगह आप लटक जाओ…
पत्नी- सुबह-सुबह नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, फिर वापस सो जाओ और पहन लो.
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर संवारकर रखती हो और आज्ञाकारी भी हो.
प्रेमिका- ठीक है तो मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है…
कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे.
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन! बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
पत्नी- मेरा वजन कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो.
महिला- अच्छा, पर ये किस समय करूं?
पति- जब कोई खाने को पूछे !
चिंटू जंगल में जा रहा था, अचानक भालू देखकर
सांस रोककर जमीन पर लेट गया
ये देखकर भालू आया और चिंटू के कान में बोला
भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.
[ad_2]
Source link