Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Funny Jokes: सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी खानपान ही नहीं, खुश रहना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए आप रोज जोक्स और चुटकुले भी पढ़ सकते हैं. मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंसने-मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. ऐसे में हर दिन नियमित रूप से खुलकर हंसना-हंसना बेहद जरूरी है. ऐसे में यदि आप भी जीवन से तनाव को दूर करना चाहते हैं तो ये मजेदार वायरल हंसी के हंसगुल्ले आपकी मदद कर सकते हैं. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे ये वायरल जोक्स

टीचर- बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाते हुए…
बताओ क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
गोलू- सर, पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए…

संता- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.
बंता- हां, तो खर्चा देना बंद कर दे.
संता- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती…

पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पति से पूछा
ये complete और finish में क्या अंतर है?
पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो गई Complete
और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ हो गई Finish

मां कल आधी रात को कमरे में आके बोली-
बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
बंटी- हां मां, फिर?
मां- चुप चाप फोन बंद कर के सो जा नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी

चिंटू-मिंटू से, अच्छा ये बताओ कि दिवाली पर चलने वाले पटाखों में रॉकेट से क्या सीख मिलती है.
मिंटू- यही कि, ऊंचाइयों को छूने के लिए बोतल का सहारा लेना बेहद जरूरी है…

गोलू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
मिनी- यही कि, समय के साथ लोग बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
गोलू- ओह! वह कैसे?
मिनी- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी…

बंता- अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया.
संता- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना…
बंता- तो?
संता- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…

लड़की रोती हुए लड़के के पास आई और बोली-
मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बदनाम हो गई, बर्बाद हो गई…
लड़का- तो मैं तुम्हारे प्यार में कौन सा आईएएस बन गया
बेच तो समोसे ही रहा हूं…

संता- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों?
बंता- दरअसल, लड़का एक वकील है,
जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है,
वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है…

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है.
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे…
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment