Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Funny Hindi Jokes: भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग तनाव में रहते हैं. इसका स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है. ऐसे में यदि आप हेल्दी रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए. दरअसल, हंसने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहेगा, बल्कि आप तनाव से भी छुटकारा पा सकते हैं. आपको हंसने और हंसाने के लिए आज हम लाएं हैं हंसी के हंसगुल्ले. इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

इन वायरल जोक्स को पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा…
बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?
लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है…

चिंटू-मिंटू से, अच्छा ये बताओ कि दिवाली पर चलने वाले पटाखों में रॉकेट से क्या सीख मिलती है.
मिंटू- यही कि, ऊंचाइयों को छूने के लिए बोतल का सहारा लेना बेहद जरूरी है…

गोलू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
मिनी- यही कि, समय के साथ लोग बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
गोलू- ओह! वह कैसे?
मिनी- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी…

संता- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यों?
बंता- दरअसल, लड़का एक वकील है,
जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है, वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है…

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी,
मैंने पूछ लिया- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे.
उसने जवाब दिया- पढ़ती तो मैं थी,
तू तो मुर्गा बनता था…!

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?
गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है.
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे…?

मां कल आधी रात को कमरे में आके बोली-
बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
बंटी- हां मां, फिर?
मां- चुप चाप फोन बंद कर के सो जा नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment