Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Funny jokes: ये सच है कि हंसने-हंसाने से तनाव दूर होता है. लेकिन, सोचकर देखें कि, क्या हम ऐसा कर पा रहे हैं? हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसने-हंसाने से सेहत तो चंगी रहती ही है दिन भी अच्छा गुजरता है. क्योंकि आज हर इंसान किसी ना किसी चीज को लेकर तनाव में रहता है. यह सेहत के लिए घातक साबित हो रहा है. हंसना किसी योग से कम नहीं होता है. इसीलिए हंसाने के लिए ही हम आपके लिए लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सफर-

वायरल मजेदार जोक्स

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- ज्यादा कुछ नहीं, बस उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए…!

लड़का- मैं उस लड़की से शादी करूंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर संवारकर रखती हो और आज्ञाकारी भी हो.
प्रेमिका- ठीक है तो मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है…

सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया.
सिपाही- साहब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी.
क्योंकि आदमी पोंछा किए फर्श पर चढ़ गया था.
थानेदार- अच्छा, तो औरत को गिरफ्तार कर लिया?
सिपाही- नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है…

एक दिन पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई.
पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा बड़ा हुआ है.
पत्नी- आश्चर्य से, कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…

टीचर- गोलू, बताओ पति और पत्नी में ताकतवर कौन?
गोलू- पत्नी, क्योंकि पति उसे लेने पूरी बारात
लेकर जाता है और पत्नी शेरनी की तरह अकेली आती है…

दो लड़कियां बस में सीट पर बैठने के लिए झगड़ रही थीं.
परिचालक- अरे, क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए.
फिर क्या थी, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment