[ad_1]
Funny Jokes In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी तनाव पैदा करने के लिए काफी है. यह सेहत के लिए अधिक घातक है. ऐसे में जरूरी है कि जिंदगी को खुशनुमा बनाएं. क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, आज लोग कई बीमारियों से पीड़ित हैं, इसलिए लोग हंसना भूल गए हैं, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है. हंसने से मन खुश हो जाता है और आप सकारात्मक सोचने लगते हैं. आपको हंसाने के लिए ही हम लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो चलिए शुरू करते हैं जोरदार ठहाकों का यह सफर-
इन वायरल जोक्स को पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
लड़की रोती हुए लड़के के पास आई और बोली-
मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बदनाम हो गई, बर्बाद हो गई…
लड़का- तो मैं तुम्हारे प्यार में कौन सा आईएएस बन गया
बेच तो समोसे ही रहा हूं…
एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख.
पप्पू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें…
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ.
यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है…तेरी प्रेम कहानी की नहीं…
लड़की दुकानदार से- आटा दे दीजिए भाइया.
दुकानदार- हमारे पास पतंजलि का है बेटा.
लड़की- मुझे तो आशीर्वाद चाहिए था.
दुकानदार- सदा सुखी रहो बेटा…
संता: ये लड़की बहुत सुन्दर है.
बंता: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं…
संता: क्या नाम है? मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा…
बंता-: यह बैंक मैं काम करती है, इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant…
बंता- अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया.
संता- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना…
बंता- तो?
संता- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…
टीचर- बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाते हुए…
बताओ क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
गोलू- सर, पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए…
संता- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.
बंता- हां, तो खर्चा देना बंद कर दे.
संता- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती…
पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पति से पूछा
ये complete और finish में क्या अंतर है?
पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो गई Complete
और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ हो गई Finish
डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे पागलपन कैसे?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको.. तभी से ये खिसक गया…
[ad_2]
Source link