Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Gandhi jayanti 2025: देशभर में हर साल 2 अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी यानी राष्ट्रपिता की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. उन्होंने सत्य और अहिंसा का दर्शन अपनाकर देश को अंग्रजों की गुलामी से आजादी दिलाई. महात्मा गांधी बेहद ही सरल और महान विचार और आदर्शों का पालन करते थे. उनके विचार किसी के लिए भी प्रेरणा हो सकते हैं. आइए गांधी जयंती पर पढ़ते हैं महात्मा गांधी के कुछ अनमोल विचार-

Gandhi jayanti 2025: आज गांधी जयंती पर पढ़ें राष्ट्रपिता के अनमोल विचार… जिनका पालन कर खुद को करें जीवन संघर्ष के लिए तैयार

मैं किसी को भी अपने गंदे पांव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा. (Image- News18)

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है. (Image- News18)

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है. (Image- News18)

खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.  (Image- News18)

खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.  (Image- News18)

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.  (Image- News18)

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.  (Image- News18)

पूर्ण धारणा के साथ बोला गया “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए 'हां' से बेहतर है.  (Image- News18)

पूर्ण धारणा के साथ बोला गया “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए ‘हां’ से बेहतर है.  (Image- News18)

विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है. (Image- News18)

विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है. (Image- News18)

एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं. (Image- News18)

एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं. (Image- News18)

कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.  (Image- News18)

कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.  (Image- News18)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Gandhi jayanti 2025: आज गांधी जयंती पर पढ़ें राष्ट्रपिता के अनमोल विचार…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment