[ad_1]
Last Updated:
Delhi Crime News: दिल्ली कैंट में 19 साल की लड़की पर उसके दोस्त अमित ने चाकू से हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए. दोनों का इलाज चल रहा है. अमित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (AI Picture)
हाइलाइट्स
- प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने चाकू से हमला किया.
- दोनों घायल, DDU अस्पताल में इलाज जारी.
- आरोपी अमित के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR.
Delhi Crime News: 19 साल की एक लड़की का दिल एक हैंडसम मुंडे पर आ गया. युवक भी लड़की को अपना दिल दे बैठा. दोनों में एक साल खूब प्यार की मीठी-मीठी बातें हुई. फिर किसी बात पर दोनों में धीरे-धीरे मनमुटाव बढ़ने लगा. लड़की ने युवक से दूरी बनाई तो यह बात लड़का बर्दाश्त नहीं कर पाया. रात करीब 9 बजे बस स्टैंड पर खड़ी लड़की पर उसने चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में वो खुद भी बुरी तरह घायल हो गया. दोनों का इलाज इस वक्त चल रहा है.
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के दिल्ली कैंट स्थित किर्बी प्लेस बस अड्डा इलाके में यह वारदात हुई. लड़के न युवती पर सरेआम चाकू से कई वार किये. युवक खुद भी उसी चाकू से घायल हो गया. पुलिस को एक राहगीर ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे इस घटना की जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़की की गर्दन और पेट के बाएं हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है. दोनों (पीड़िता एवं हमलावर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है.’’
एक साल से था अफेयर
जांच में पता चला कि आरोपी अमित और पीड़िता पिछले एक साल से दोस्त थे और किसी बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है. आरोपी अमित के खिलाफ दिल्ली कैंट थाने में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.’’
क्या बोले डीसीपी?
इस बीच, कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया. करीब 45 सेकंड की इस ‘क्लिप’ में पुरुष और महिला खून से लथपथ हालत में सड़क के डिवाइडर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास लोगों की भीड़ है. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित और लड़की पिछले एक साल से दोस्त थे. हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद अमित ने यह खौफनाक कदम उठाया था. आरोपी अमित ने वीएल के गले और पेट की बाई ओर पर चाकू से कई वार किए और खुदपर भी जानलेवा हमला किया.
[ad_2]
Source link