[ad_1]
Last Updated:
Ghaziabad latest news today : यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में आज आठ और आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया. 25 मई को नाहल में एक वांछित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हुआ था.

यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर.
हाइलाइट्स
- गाजियाबाद सिपाही हत्याकांड में 14 आरोपी गिरफ्तार.
- मसूरी क्षेत्र के नहाल गांव में गिरफ्तारियां.
- सिपाही सौरभ की हत्या में शामिल आरोपी पकड़े गए.
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में सिपाही हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई धड़ाधड़ जारी है. पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मसूरी क्षेत्र के नहाल गांव में हुए एनकाउंटर के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं, जहां सिपाही सौरभ की हत्या में शामिल आरोपियों को दबोच लिया गया.
नाहल गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव किया गया था, जिसमें 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब तक सिपाही सौरभ हत्याकांड से जुड़े मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
क्या था केस
गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रहमान भी शामिल है. गाजियाबाद के थाना फेस-3 नोएडा पुलिस की टीम 25 मई की रात ग्राम नाहल में वांछित आरोपी कादिर को पकड़ने गई थी, तभी भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. कादिर के खिलाफ चोरी, लूट और गैंगस्टर जैसे 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जब उसे गाड़ी में ले जाया जा रहा था, तब उसने शोर मचाकर अपने साथियों और ग्रामीणों को उकसाया. इसके बाद लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव और गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सौरभ नोएडा के फेज-3 थाने में तैनात थे और 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. इस घटना में सिपाही सोनित भी घायल हो गए.
थाना मसूरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में आज 8 और आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया. एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है-
1.जावेद निवासी नाहल उम्र 25 वर्ष
2. मुरसलीन निवासी नाहल उम्र 27 वर्ष
3.इनाम निवासी नाहल उम्र 28 वर्ष
4.महताब निवासी नाहल उम्र 35 वर्ष
5.मेहराज निवासी महमूदिया मस्जिद ढबारसी उम्र 28 वर्ष
6.जावेद निवासी नाहल उम्र 25 वर्ष
7.हसीन निवासी नाहल थाना उम्र 32 वर्ष
8. मुरसलीम निवासी नाहल उम्र 23 वर्ष
9. अब्दुल रहमान निवासी नाहल ( पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार )
[ad_2]
Source link