Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जोधपुर. जोधपुर शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एसयूवी और अन्य गाड़ियों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है. शहर में बाइक सवार बदमाशों की एक गैंग ने खौफ का माहौल बना दिया है.  बीजेएस कॉलोनी की गलियों में देर रात इन बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उनके कांच तोड़ दिए. इस घटना से इलाके के लोग परेशान हैं.

देर रात का हमला
मोहन नगर बीजेएस कॉलोनी निवासी एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह भाटी ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.  रिपोर्ट के मुताबिक 30 नवंबर की रात उनकी कार, जो घर के बाहर खड़ी थी, पर बाइक सवार बदमाशों ने पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया. यही नहीं, गली नंबर 12, 6 और 5 में भी बदमाशों ने कई अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। भाटी ने रिपोर्ट में बताया कि क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह, शंभू दयाल सिंह, दिलीप सहित, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित करीब 10 लोगों की गाड़ियों के शीशे बाइक सवारों ने तोड़े हैं.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की हरकतें कैद हो गईं. फुटेज में देखा गया कि दो बाइक पर सवार चार से अधिक बदमाश गलियों में गाड़ियों की रेकी करते हुए नजर आए. वे बड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते और आसपास पड़े पत्थरों का इस्तेमाल कर उनके कांच तोड़ते दिखे. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक ने तो तब तक पत्थर मारे, जब तक शीशा टूट नहीं गया.

मामले की जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हेड कॉन्स्टेबल गणपत सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है. क्षेत्रवासी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Tags: Crime News, Jodhpur News, Local18, Police action

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment