[ad_1]
वाराणसी: खरमास के शुरुआत के साथ सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में सोमवार (23 दिसम्बर) को सोने की कीमतों में बाजार खुलने के साथ सोना कोई बदलाव नहीं आया. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी 100 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 77590 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.इसके पहले 22 दिसम्बर को भी इसका यही भाव था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 71150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
यह है 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 58210 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 22 दिसम्बर को भी इसका यही भाव था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
चांदी के भाव भी ठहरे
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में मामूली कमी आई है.चांदी 100 रुपये प्रति किलो टूटकर 91400 रुपये प्रति किलो हो गया.इसके पहले इसकी कीमत 91500 रुपये प्रति किलो थी.
आगे जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि खरमास के शुरुआत के साथ ही सोने चांदी के कीमतों पर थोड़ी ब्रेक लगी थी और उसकी कीमतें टूटी भी लेकिन अब फिर से सोने चांदी के भाव में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 11:05 IST
[ad_2]
Source link