[ad_1]
नई दिल्ली. किरण राव की ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर से बाहर होने के बाद भारतीय सिनेमा को जबरदस्त झटका लगा था. फिल्म के ऑस्कर की रेस से निकलने के साथ ही इंडिया की अवॉर्ड जीतने की उम्मीद भी चकनाचूर हो गई. इस बीच अब गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में भी इंडिया की उम्मीद खत्म हो गई है. कांन्स फिल्म फेस्टिवल में जीत के बाद डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2025 में दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी, लेकिन फिल्म दोनों ही कैटेगरी से बाहर हो गई.
पायल कपाड़िया ‘बेस्ट डायरेक्टर’ कैटेगरी में ब्रैडी कॉर्बेट से हार गईं. ब्रैडी कॉर्बेट को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए अवॉर्ड मिला. इससे पहले, ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ को ‘बेस्ट मोशन पिक्चर-नॉन इंग्लिश लैंग्वेज’ में एमिलिया पेरेज से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
हार के बाद भी रचा इतिहास
बता दें, पायल कपाड़िया भले ही गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में जीत से चूक गईं, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया है. वो पहली भारतीय डायरेक्टर बन गई हैं जिसे गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में ऩॉमिनेट किया गया. उनकी फिल्म ‘आल वी इमेजिन इस लाइट’ ने बाकी फिल्मों को पछाड़ते हुए फाइनल लिस्ट में जगह बनाई थी.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 10:21 IST
[ad_2]
Source link