Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप Google को अपना लोकेशन ट्रैक करने देना नहीं चाहते हैं तो आप उसे ऐसा करने से रोक सकते हैं. इसके ल‍िए आपको छोटा सा स्‍टेप्‍स फॉलो करना होगा. जान‍िये आप कैसे गूगल को लोकेशन ट्रैक करने से रोक सकते हैं.

Google को लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें? जान लें प्राइवेसी की ये ट्र‍िक

google को आप अपना लोकेशन ट्रैक करने से रोक सकते हैं. जानें कैसे

हाइलाइट्स

  • Google को लोकेशन ट्रैक करने से रोकने के लिए सेटिंग्स बदलें.
  • My Activity में Location History को Disable करें.
  • Google मैप्स ऐप में लोकेशन शेयरिंग बंद करें.

नई द‍िल्‍ली. Google आपके लोकेशन को ट्रैक करने के लिए कई तरकीबें अपनाता है. यहां तक ​​कि GPS के बिना भी वो ये काम करता है. अगर आपको नहीं पता है, तो बता दें क‍ि Google मैप्स आपकी गतिविधियों पर नजर रखता है. यही नहीं Android डिवाइस के कई एप्लिकेशन के जर‍िये लोकेशन का डेटा एकत्र क‍िया जाता है. अगर आप चाहते हैं क‍ि Google आपके लोकेशन को ट्रैक न करें तो आपको इसके ल‍िए अपने मोबाइल में कुछ सेट‍िंग्‍स को बदलना होगा.

इस बात को याद रखें क‍ि गूगल GPS के बिना भी आपके लोकेशन को ट्रैक करता है इसल‍िए इस फीचर को आपको बंद करना होगा. ये आप कैसे कर सकते हैं, यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप समझें.

यह भी पढ़ें : iphone se 4 launch date: क्‍या इसी सप्‍ताह लॉन्‍च होने वाला है iPhone SE 4, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

Google आपके लोकेशन को कैसे ट्रैक करता है?
Google, आपके Wi-Fi नेटवर्क से डेटा इकट्ठा करता है. आप क‍िसी ड‍िवाइस से जैसे ही कनेक्‍ट होंगे, आपका लोकेशन गूगल ट्रैक कर लेगा. आस-पास के राउटरों से आने वाले सिग्नल के आधार पर आपके लोकेशन का सटीक पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा सेल टावर के स‍िग्‍नल से भी गूगल आपके ड‍िवाइस के लोकेशन का पता लगाता है. अगर आपने क‍िसी ब्‍लूटुथ ड‍िवाइस से कनेक्‍ट क‍िया है तो गूगल आपके लोकेशन को ट्रैक कर लेता है.

आपके ड‍िवाइस का IP अड्रेस होता है. इंटरनेट देने वाली कंपन‍ियों के ज‍ियोग्राफ‍िकल एर‍िया लोकेशन से गूगल आपका लोकेशन पता लगा लेता है. अगर आपने अपना लोकेशन क‍िसी के साथ शेयर क‍िया तो Google को ऑटोमेट‍िकली पता चल जाएगा.

लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें
1. गूगल अकाउंट में My Activity में जाएं और वहां Web & App Activity में Location History पर क्‍ल‍िक करें. अब यहां उसे Disable कर दें.
2. My Google Activity में जाएं और वहां ह‍िस्‍ट्री डिलीट कर दें.
3. अपने Google अकाउंट में लोकेशन ह‍िस्‍ट्री बंद कर दें.
4. Google मैप्स ऐप में लोकेशन शेयर‍िंग बंद करें.
5. Google मैप्स ऐप में अपना लोकेशन ह‍िस्‍ट्री ड‍िलीट कर दें.
6. अपने Google खाते में वेब और ऐप एक्‍ट‍िव‍िटी बंद कर दें.
7. Google Chrome में ट्रैक न करें एक्‍ट‍िवेट करें.
8. अपने ब्राउजर में ज‍ियोग्राफ‍िकल लोकेशन को ड‍िस्‍एबल करें.

hometech

Google को लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें? जान लें प्राइवेसी की ये ट्र‍िक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment