Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Greater Noida latest news : आरोप है कि पहले तो किसानों को गाली देते हुए अभद्रता की. जब किसानों ने विरोध किया तो लेखपाल साहब ने दौड़ना शुरू कर दिया. दूसरे कर्मचारी भी किसानों से मारपीट करते दिखे.

X

Greater Noida News : DM से शिकायत होते ही भड़क गए ‘साहब’, किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौंका देगा पूरा माजरा

डीएम से शिकायत होते ही बौरा गए लेखपाल साहब VIDEO: किसान की दौड़ा दौड़ा कर दी कुट

हाइलाइट्स

  • ग्रेटर नोएडा में लेखपाल का किसानों पर हमला.
  • शिकायत के बाद लेखपाल ने किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल.

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये चौंका देने वाला वीडियो ग्रेटर नोएडा का है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में लेखपाल साहब किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर उनकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल साहब किसानों को दौड़ा रहे है. हाथ में फोन, हाफ शर्ट और जलवा कुछ ऐसा की माफिया भी पीछे हट जाए.

नियम तार-तार
पूरा मामला सदर तहसील का है. बताया जा रहा है कि एक किसान कई दिनों से पैमाइश के लिए लेखपाल साहब की चौखट पर चक्कर काट रहा था. जब लेखपाल ने पैमाइश नहीं की तो इसकी शिकायत किसान ने जिला अधिकारी से कर दी. इससे नाराज लेखपाल साहब किसान की कुटाई करने मैदान में उतर आए. आरोप है कि पहले तो किसानों को गाली देते हुए अभद्रता की. उसके बाद जब किसानों ने विरोध किया तो लेखपाल साहब ने दौड़ना शुरू कर दिए. उनके साथ और भी कर्मचारी मारपीट और झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो किसानों ने ही बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अधिकारी चुप

आठ सेकंड के इस वीडियो में सफेद हाफ शर्ट पहने लेखपाल किसानों को दौड़ा रहे हैं. किसान की तरफ से कहा जा रहा है कि यह गलत है या गलत है लेकिन लेखपाल रुक नहीं रहे. एक वीडियो तीन सेकंड का है, जिसमें लेखपाल किसान के हाथ से मोबाइल छीनते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो के बारे में जिम्मेदारों को फोन किया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें-
Lucknow News : फिर बाहर निकला DNA जिन्न…अखिलेश यादव के खिलाफ लगे होर्डिंग, सपा ने इस नेता को लपेटा

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

DM से शिकायत होते ही भड़क गए ‘साहब’, किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment