[ad_1]
Last Updated:
Green crackers shop near me : गाजियाबाद में इस बार केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे और फोड़े जाएंगे. इनकी बिक्री भी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक ही होगी. बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने जगहें तय कर ली हैं. इधर-उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं है. प्रशासन इस बार काफी टाइट है.

ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी तीन जगहें तय की गई हैं. इनमें इंदिरापुरम थाने के पीछे आवास विकास परिषद का मैदान, साहिबाबाद के गोल पार्क स्थित रामलीला मैदान और लोनी रोड स्थित आक्सी होम सोसायटी के सामने आवास विकास परिषद का खाली मैदान शामिल है. इन सभी जगहों पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार निगरानी करेगी ताकि सुरक्षा मानकों का पालन हो सके. यहां पर फायर टेंडर की भी व्यवस्था रखी जाएगी.
ग्रामीण जोन में यहां मिलेंगे
ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन स्थानों को मंजूरी दी गई है. इनमें अंकुर विहार थानाक्षेत्र के नगर पालिका मैदान गढ़ी कटैया, लोनी इंटर कॉलेज का मैदान और मोदीनगर का के.एन. मोदी ग्राउंड शामिल हैं. इन जगहों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से पहुंचकर हरित पटाखे खरीद सकेंगे. जिला प्रशासन ने बताया कि यहां भी सुरक्षा और नियमों का पूरा पालन कराया जाएगा.
हर दुकान को करना होगा ये काम
पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि केवल हरित पटाखों की ही बिक्री होगी. बिक्री के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का सख्ती से पालन जरूरी है. जिन दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे उन्हें केवल लाइसेंस में दर्ज उत्पाद ही बेचने की अनुमति होगी. हर दुकान पर ग्रीन पटाखे का बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य रहेगा ताकि खरीदारों को पहचान में आसानी हो. सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के पालन के लिए सभी स्थानों पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद रहेंगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी स्टैंडबाय पर रहेंगी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल मानक प्रमाणित हरित पटाखे ही खरीदें और निर्धारित स्थानों के अलावा कहीं और बिक्री या खरीदारी न करें.
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें
[ad_2]
Source link