Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Ground Report: प्रयागराज में इतने महंगे हो गए होटल, महाकुंभ में तेजी से बुक हो रहे हैं कमरे

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से बीट कॉटेज संगम पर बनाए जा रहे हैं जो अरैल घाट झूंसी और सेक्टर 25 में मौजूद हैं. उनमें भी लोगों को होटल जैसी सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही प्रयागराज में मौजूद स्थाई होटल भी पर्यटकों को अपने कमरे में ठहरने के लिए उचित रेट पर अच्छी सुविधा देने की तैयारी कर रहे हैं. लोकल 18 के द्वारा की गई पड़ताल में पता चला कि इस साल होटल किस प्रकार अपना किराया बढ़ाने की तैयारी में हैं और ग्राहकों को क्या सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं.

होटल हो जाएंगे फुल
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष और मिलन पैलेस होटल के मलिक हरजिंदर सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक प्रयागराज के सभी छोटे-बड़े होटल फुल हो जाएंगे. क्योंकि इसके लिए लगातार इंक्वायरी आ रही है. महाकुंभ को देखते हुए और महाकुंभ की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक महिमा को देखने के लिए देश-विदेश से लगातार होटल में ठहरने के लिए और सुविधाओं को जानने के लिए इंक्वायरी हो रही है. बुकिंग भी काफी अच्छी चल रही है.

इतना बढ़ रहा होटल का किराया
लोकल 18 से बात करते हुए हरजिंदर सिंह ने बताया कि 2019 में प्रयागराज में होटल ने अपना किराया मनमाने तरीके से बढ़ा लिया था. इससे भारतीय और विदेशी मेहमानों को बनारस के होटलों ने अपनी ओर खींच लिया. इतना ही नहीं वहां के होटल वालों ने ग्राहकों को टैक्सी के साथ ही संगम स्नान तक की सुविधा दे दी थी. पिछले वर्ष लगभग 120 फ़ीसदी किराया प्रयागराज के होटलों में बढ़ा था लेकिन इस बार कई चरणों में चली बैठक के बाद होटल एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया कि अधिकतम 20 से 30 फ़ीसदी होटल का किराया बढ़ाएंगे. इस प्रकार होटल का अधिकतम किराया 20 हजार प्रति रूम होगा. वहीं तीन हजार रुपये सबसे सस्ता होटल होगा. बात की जाए धर्मशाला की तो पहले से ही फुल हो चुके हैं.

विदेशी मेहमानों को मिल रही खास सुविधा
प्रयागराज में लगभग ढाई सौ छोटे बड़े होटल मौजूद हैं जिसमें 133 बड़े होटल हैं और अन्य छोटे होटल हैं जो होटल एसोसिएशन प्रयागराज से जुड़े हुए हैं. लोकल 18 से बात करते हुए होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि महाकुंभ 2025 को देखते हुए विदेशी मेहमानों को अधिक से अधिक आकर्षित करने के लिए हमने उन्हें खास सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की है. जैसे कि विदेशी मेहमान जब आते हैं तो उनको सबसे ज्यादा समस्या ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत होती है. ऐसे में होटल की ओर से मेहमानों को सीधे एयरपोर्ट से ही पिकअप किया जाएगा और ड्राप भी कर दिया जाएगा. इसके अलावा महाकुंभ के दौरान इनको घूमने के लिए विशेष वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे उनको भारत जैसे देश की महानता समझ में आए.

FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:21 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment